लिपिक व लेखा सहायक पर हुई कार्रवाई

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त शेखर जमुआर ने केतार प्रखण्ड के परती कुशवानी पंचायत में वित्तीय वर्ष 2023-24 में अयोग्य लाभुकों को अबुआ आवास का लाभ दिये जाने का मामला संज्ञान में आने के बाद डीसी ने इस पर कार्रवाई की है.

By DEEPAK | May 9, 2025 9:55 PM
an image

गढ़वा. जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त शेखर जमुआर ने केतार प्रखण्ड के परती कुशवानी पंचायत में वित्तीय वर्ष 2023-24 में अयोग्य लाभुकों को अबुआ आवास का लाभ दिये जाने का मामला संज्ञान में आने के बाद डीसी ने इस पर कार्रवाई की है. डीसी ने इस मामले की पहले प्रखण्ड विकास पदाधिकारी केतार के माध्यम से मामले की जांच करायी थी, जाँचोपरांत शिकायत को सत्य पाया गया. जांच रिपोर्ट में दोषी पाये जाने पर अंचल कार्यालय केतार के लिपिक रिजवान अंसारी तथा लेखा सहायक (मनरेगा) जितेन्द्र कुमार रजक पर कार्रवाई की गयी है. इसमें रिजवान अंसारी को तत्काल प्रभाव से केतार से हटाते हुए नगरउंटारी अंचल में पदस्थापित किया है व इनके खिलाफ प्रपत्र क गठित कर विभागीय कार्रवाई के लिए बीडीअो केतार को दिया गया. जबकि जितेंद्र कुमार रजक को केतार से डण्डई में स्थानांतरित किया गया है. इस मामले में अयोग्य लाभुकों को निर्गत राशि यथाशीघ्र वसूली कराने का निर्देश प्रखण्ड विकास पदाधिकारी केतार को दिया है. यदि निर्धारित समय में राशि की वसूली नहीं होती है, तो संबंधित लाभुकों व दोषियों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई शुरू की जायेगी. इस मामले में मुखिया को प्रत्यक्ष दोषी नहीं पाया गया, इसलिए मुखिया को कड़ी चेतावनी देते हुए स्पष्टीकरण से मुक्त किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version