अधिवक्ताओं ने सीएम का जताया आभार

अधिवक्ताओं ने सीएम का जताया आभार

By SANJAY | May 4, 2025 9:02 PM
feature

गढ़वा.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा राज्य के अधिवक्ताओं के लिए शुरू की गयी स्वास्थ्य बीमा योजना की सराहना करते हुए गढ़वा जिले के 100 से अधिक अधिवक्ता शनिवार को रांची पहुंचे. इन अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री से मिलकर इस ऐतिहासिक पहल के लिए उनका आभार जताया और उम्मीद जतायी कि सरकार आगे भी अधिवक्ताओं के हित में ऐसे ही कदम उठाती रहेगी. इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सरकारी वकील (गवर्नमेंट प्लीडर) परेश तिवारी ने किया. उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह योजना राज्य के हजारों अधिवक्ताओं के लिए एक बड़ी राहत लेकर आयी है. अधिवक्ताओं को अब स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों में आर्थिक मदद मिलेगी, जिससे उनका मनोबल बढ़ेगा और वे निर्बाध रूप से न्याय व्यवस्था में अपनी भूमिका निभा सकेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा शुरू की गयी इस योजना के तहत राज्य के पंजीकृत अधिवक्ताओं को पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जायेगा. यह बीमा सामान्य बीमारियों के इलाज के लिए है, जबकि योजना के अंतर्गत 10 गंभीर बीमारियों को भी कवर किया गया है. इससे अधिवक्ताओं और उनके परिवारों को महंगे इलाज की चिंता से राहत मिलेगी.

मौके पर उपस्थित लोग : आभार करने पहुंचे अधिवक्ताओं में परशुराम तिवारी, परेश तिवारी, ओमप्रकाश उपाध्याय, धीरज कुमार दुबे, प्रत्यूष प्रतीक शांडिल्य, मंजूर अंसारी, दिग्विजय कुमार, पंचम सिंह, शशि भूषण तिवारी, शिवम तिवारी, अरुण सिंह, सतीश पांडे, संजय चौबे, ललित पांडे, अजय तिवारी, शशिकांत तिवारी, अशोक तिवारी, कासिम खान, अभय तिवारी, प्रवीण कुमार पांडे, शशि शेखर ठाकुर, अनूप ठाकुर, भानु कुमार गोंड, योगेंद्र नाथ चौबे, आयुष आनंद, करुणा निधि तिवारी, महेश चंद्र श्रीवास्तव, आलोक मिश्रा, सच्चिदानंद, कामता कुमार, अजय राम, नितिन केसरी, संजय भारती व रवि शंकर दुबे सहित सैकड़ो अधिवक्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version