गढ़वा. सदर अस्पताल में रविवार को करीब 17 घंटे तक शव का अंत्यपरीक्षण नहीं होने से आक्रोशित लोगों को सड़क जाम करना पड़ा. ग्रामीणों व परिजनों ने शव के साथ गढ़वा सदर अस्पताल के बाहर नगर उंटारी मार्ग (एनएच-75) को करीब एक घंटे तक जाम रखा. इससे इस मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. परिजनों ने बताया कि शनिवार की शाम करीब चार बजे डंडई थाना क्षेत्र के पनघटवा डैम के पास रारो गांव निवासी चुन्नू पासवान की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी. इसके बाद शाम में ही शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल लाया गया. सुबह तक ग्रामीण शव के पास अंत्यपरीक्षण कक्ष के पास बैठे रहे. लेकिन रविवार सुबह नौ बजे तक शव का अंत्यपरीक्षण नहीं हुआ. परिजन फोन से संपर्क करते रहे : इस दौरान परिजन पोस्टमार्टम कराने के लिए सिविल सर्जन सहित विभिन्न विधायक प्रतिनिधियों को फोन लगाते रहे. सदर अस्पताल गढ़वा में न तो अस्पताल उपाधीक्षक मौजूद थे और न ही हॉस्पिटल मैनेजर. ऐसे में सिविल सर्जन सिर्फ यह कहते रहे कि कुछ देर में चिकित्सक पहुंचेंगे. लेकिन जब दोपहर 12 बजे तक कोई चिकित्सक नहीं पहुंचा और शव से दुर्गंध आने लगी, तो परिजन आक्रोशित हो गये और शव को एनएच-75 पर रख कर सड़क जाम कर दिया. पुलिस के समझाने पर जाम हटाया गया : मौके पर परिजनों ने आरोप लगाया कि सदर अस्पताल की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है. इधर करीब एक घंटे तक सड़क जाम रहने के बाद सूचना मिलने पर गढ़वा पुलिस वहां पहुंची. पुलिस के समझाने के बाद जाम समाप्त हुआ. इसके बाद डॉ नौशाद आलम ने अंत्यपरीक्षण कर शव परिजनों को सौंप दिया.
संबंधित खबर
और खबरें