रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रमुख व स्वास्थ्य विभाग में ठनी

गढ़वा जिले के खरौंधी प्रखंड के प्रमुख के कोरोना के पॉजिटिव रिपोर्ट आने के सवाल पर स्वास्थ्य विभाग व प्रमुख में ठन गयी है. खरौंधी प्रमुख का आरोप है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर में उनका सैंपल लिए बगैर स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों द्वारा बगैर सैंपल लिये उन्हें कोरोना पॉजिटिव घोषित कर दिया गया है. इस तरह की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद वे असमंजस की स्थिति में है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2020 3:28 AM
an image
  • 17 जुलाई की रिपोर्ट में खरौंधी प्रमुख का कोरोना पॉजिटिव आया है

  • प्रमुख ने कहा, उसने सैंपल दिया ही नहीं, फिर भी सूची में उसका नाम आया

  • खरौंधी : गढ़वा जिले के खरौंधी प्रखंड के प्रमुख के कोरोना के पॉजिटिव रिपोर्ट आने के सवाल पर स्वास्थ्य विभाग व प्रमुख में ठन गयी है. खरौंधी प्रमुख का आरोप है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर में उनका सैंपल लिए बगैर स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों द्वारा बगैर सैंपल लिये उन्हें कोरोना पॉजिटिव घोषित कर दिया गया है. इस तरह की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद वे असमंजस की स्थिति में है.

    प्रमुख ने एक प्रेसवार्ता कर बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इतनी बड़ी लापरवाही के कारण वे सामाजिक और मानसिक रूप से परेशान हैं. लोग उन्हें अजीब निगाह से देखने लगे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से उनका बिना सैंपल लिए कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट बता दिया, इस तरह से स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही ने बहुत से लोगों को बेवजह संकट में डाला होगा. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की इस लापरवाही के लिए स्वास्थ्यकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की. प्रमुख ने यह भी आरोप लगाया कि जब उनका बिना सैंपल लिए पॉजिटिव जांच रिपोर्ट में नाम आया, तो अब स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा अपनी लापरवाही को छुपाने के लिए उन्हें धमकी दी जा रही है. इसमें कहा जा रहा है कि वे अनावश्यक रूप से इसके लिए कहीं आवेदन न दें.

    उनका पुनः जांच करा कर रिपोर्ट मंगाया जायेगा. प्रमुख का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारी जब उसके साथ ऐसा बर्ताव कर सकते हैं, तो अन्य लोगों के साथ भी निश्चित रूप से यही करते होंगे. उन्होंने कहा कि वे इसके खिलाफ कार्रवाई के लिए गढ़वा उपायुक्त, मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य सचिव तथा जिला चिकित्सा प्रभारी को आवेदन दिये हैं. प्रमुख ने कहा कि उनका स्वास्थ्य विभाग पर से विश्वास उठ गया है. इसलिए वे दूसरी जगह से सेल्फ जांच रिपोर्ट करा कर संतुष्ट होंगे. विदित हो कि पिछले 17 जुलाई की आयी रिपोर्ट में खरौंधी प्रमुख का नाम कोरोना पॉजिटिव की सूची में है.

    प्रमुख की जगह दूसरे का सैंपल आ गया : प्रखंड चिकित्सा प्रभारी : इस संबंध में प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी दिनेश सिंह ने बताया कि धर्मराज पासवान द्वारा सैंपल देने के लिए पर्ची कटवाया गया था. परंतु ज्यादा समय लगने के कारण वे गढ़वा चले गये थे. इस कारण उनके जगह पर दूसरे व्यक्ति का सैंपल आ गया है. उन्होंने कहा कि उनकी पूरी जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावे जांच सूची में मौजूद दो ऊपर और दो नीचे के लोगों की पुनः जांच करायी जायेगी.

    प्रमुख झूठ बोल रहे हैं : सिविल सर्जन : इस संबंध में गढ़वा सिविल सर्जन डॉ एनके रजक ने कहा है कि प्रमुख झूठ बोल रहे हैं. उनका सैंपल नहीं लिया गया, तो फिर रिपोर्ट रिम्स से कैसे आ जायेगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रमुख पर दो-दो प्राथमिकी दर्ज होगी. पहला की रजिस्टर में नाम लिखा कर बगैर जांच कराये भागने का. उन्हें बताना होगा कि बिना जांच कराये वे कैसे वहां से भाग गये. साथ ही दूसरा अपराध है कि रिपोर्ट को फर्जी बताकर कोविड -19 अस्पताल में भर्ती नहीं होने की साजिश रच रहे हैं. इसके कारण उनसे करोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है

संबंधित खबर और खबरें

Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल

Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO

Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो

Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

DOWNLOAD APP!
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version