छत्तीसगढ़ की घटना के बाद सहमे हैं बालू माफिया

छत्तीसगढ़ की घटना के बाद सहमे हैं बालू माफिया

By SANJAY | May 12, 2025 9:35 PM
an image

श्री बंशीधर नगर.

बालू माफियाओं द्वारा छत्तीसगढ के पुलिसकर्मी को कुचल कर मार देने की घटना से सहमे हुए हैं. सोमवार को घटनास्थल लिबरा बालू घाट पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ था. यहां पूरे दिन बालू का उठाव होता रहता है, सैकड़ों ट्रैक्टर लगे रहते हैं. लेकिन सोमवार को वहां पर एक भी व्यक्ति या वाहन नजर नहीं आया. नदी में छत्तीसगढ़ की सीमा में बालू उठाव के लिए ट्रैक्टर के टायरों के निशान साफ नजर आ रहे थे. बालू माफियाओं का मनोबल इतना बढ़ गया है कि घाट पर जाने के लिए जंगल में कई रास्ते बना दिये गये हैं. जंगल में ही जगह-जगह बालू डंप करने के निशान हैं. यही नहीं कनहर नदी में झारखंड की तरफ बाकायदा पत्थर बिछाकर दूसरी ओर जाने के लिए रास्ता बना दिया गया है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version