आंबेडकर की 134वी जयंती धूमधाम से मनायी

आंबेडकर की 134वी जयंती धूमधाम से मनायी

By SANJAY | April 14, 2025 9:59 PM
feature

मेराल.

बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई गढ़वा के तत्वावधान में बस स्टैंड मेराल डंडई रोड में डॉ भीमराव आंबेडकर की 134वी जयंती धूमधाम से मनायी गयी. इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि बसपा केंद्रीय राज्य प्रभारी डॉ लालजी मेधंकर, पूर्व प्रत्याशी अजय कुमार चौधरी, प्रदेश सचिव सुनीता देवी व एससी-एसटी कर्मचारी संघ अध्यक्ष रघुराई राम ने संयुक्त रूप से बाबा साहेब के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर किया. जयंती समारोह से पहले प्रभात फेरी निकाली गयी. यह डंडई रोड से होते हुये अस्पताल चौक से वापस होते हुए लखेया मोड़ तक जाकर पुनः वापस हुई. इस दौरान भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. मौके पर बसपा के केंद्रीय राज्य प्रभारी डॉ लालजी मेधंकर ने कहा कि आज डॉ आंबेडकर के नाम पर राजनीति करने वाले लोग केवल उनके अनुयायियों का वोट हासिल करना चाहते हैं. उनके मिशन से उनका कोई लेनादेना नहीं है. एक तरफ भाजपा के नेतृत्व वाला गठबंधन भारतीय संविधान को बदलना चाहता है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस के नेतृत्व वाला गठबंधन संविधान की रक्षा के नाम पर देश की जनता को गुमराह कर सत्ता प्राप्त करना चाहता है. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नंदा पासवान ने की एवं संचालन गढ़वा विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष मोतीराम ने किया. समारोह में भारी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version