एंबुलेंस चालकों की सांकेतिक हड़ताल शुरू

एंबुलेंस चालकों की सांकेतिक हड़ताल शुरू

By SANJAY | June 16, 2025 8:44 PM
an image

गढ़वा.

झारखंड प्रदेश एंबुलेंस कर्मचारी संघ के बैनर तले गढ़वा जिला के 108 एंबुलेंस चालकों ने सांकेतिक हड़ताल शुरू कर दी है. संघ के लोग अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार से काला बिल्ला लगाकर कार्य कर रहे हैं. संघ के प्रदेश अध्यक्ष नीरज तिवारी ने बताया कि 16 से 18 जून तक वे सभी एंबुलस चालक काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे. वहीं 19 जून को सभी जिला मुख्यालयों में कैंडल मार्च निकाला जायेगा और 28 जून को राजभवन के समक्ष जाकिर हुसैन पार्क के सामने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया जायेगा.एंबुलेंस चालकों की मांग : उन्होंने कहा कि उनकी मांगो में 108 एंबुलेंस चालक कर्मचारियों को न्यूनतम मानदेय भुगतान करने, सभी कर्मचारी को इपीएफ, इएसआइ और बीमा ज्वाइनिंग लेटर देने, सभी कर्मचारी को पूर्व की संस्था की तरह कुशल भुगतान करने, कर्मचारियों को प्रति वर्ष वेतन वृद्धि, सभी 108 एंबुलेस चालकों को एनएचएम से वेतन भुगतान करने सहित अन्य मांग शामिल है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version