अनंत ने सीएम को सौंपा मांगपत्र, सड़क निर्माण की मांग

अनंत ने सीएम को सौंपा मांगपत्र, सड़क निर्माण की मांग

By SANJAY | March 23, 2025 8:41 PM
an image

श्री बंशीधर नगर. विधायक अनंत प्रताप देव व झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य ताहिर अंसारी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर सड़क निर्माण से सबंधित चार सूत्री मांग पत्र सौंपा है. नेताद्वय ने जनहित में प्राथमिकता के आधार पर पथ निर्माण का कार्य कराने का अनुरोध किया है. मांग पत्र में सोनेहारा मुख्य पथ से बुल्का अतियारी, बरहिया व सगमा बस्ती होते हुए बिलासपुर (यूपी) बॉर्डर तक 31 किलोमीटर लंबी सड़क, रमना मुख्य पथ से सिलीदाग गम्हरीया-बुल्का, गनियारी टांटीदिरी, मरचईया व शिवरी होते हुए धुरकी मेन रोड तक लगभग 23 किलोमीटर लंबी सड़क, डंडई और चिनिया (दो प्रखंडों) को जोड़ने वाले लवाही से पचौर होते हुये चिनिया तक लगभग 10 किलोमीटर लंबी सड़क तथा नगर ऊंटारी प्रखंड अंतर्गत एनएच-75 के हेन्हो मोड़ से मर्चवार व सलसलादी दामर होते हुए रमना प्रखंड के ग्राम चनाकला मुख्य पथ तक लगभग 10 किलोमीटर लंबी सड़क बनाने की मांग की गयी है. भवनाथपुर विधायक अनंत प्रताप देव के अनुसार मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि बहुत ही जल्द इन सभी सड़कों का कार्य किया जायेगा. झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य ताहिर अंसारी ने कहा कि भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में जहाँ भी सड़क व पुल का कार्य नहीं हुआ है वहाँ सड़क व पुल का निर्माण कार्य कराया जायेगा. इसके लिए स्थानीय विधायक के साथ वह माननीय मुख्यमंत्री से मिलकर क्षेत्र की समस्या से उन्हें अवगत करा रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version