सरकारी अस्पतालों में एंटी वेनम उपलब्ध, झाड़ फूंक के चक्कर में न पड़ें

अस्पताल में रोजाना पहुंच रहे सर्पदंश के मरीज, विभाग का दावा-जागरूकता अभियान का हुआ असर

By SANJAY | July 23, 2025 9:42 PM
an image

अस्पताल में रोजाना पहुंच रहे सर्पदंश के मरीज, विभाग का दावा-जागरूकता अभियान का हुआ असर

जिले में लोगों को लगातार किया जा रहा जागरूक: डॉ. संतोष

बिना विलंब के सीधे अस्पताल पहुंचे: डॉ पीयूष

फोटो

हर हाल में रहें शांत

सर्पदंश से बचाव के लिए इसका रखें ध्यान

– रात में अंधेरे में घर से बाहर निकलने से बचें

– सर्पदंश के मामले में विलंब किये बिना मरीज को अस्पताल पहुंचायें

– रात में जमीन पर न सोये

– शयन कक्ष (सोने वाले कमरे) में रात में लाइट जलाकर रखें

– घर के आसपास साफ-सफाई रखें

– तेज गंध वाले फिनायल से घरों में पोंछा लगायें

सर्पदंश के मामले में एवीएस कारगर

नियो ह्यूमन फाउंडेशन के उपाध्यक्ष मुरारी सिंह ने बताया कि एवीएस सर्पदंश (स्नेक बाइट) के इलाज की कारगर औषधि है. इसे स्लाइन के साथ मरीज को चढ़ाया जाता है. यह दवा जिला अस्पताल के साथ-साथ प्रखंड मुख्यालय में संचालित पीएचसी और सीएचसी में उपलब्ध रहती है. गढ़वा में पिछले तीन माह में संर्पदंश के 161 मामले सदर अस्पताल में पहुंचे हैं. मुरारी सिंह ने बताया कि निचले इलाकों में पानी भरने के बाद सांप ऊपरी इलाके जैसे घरों में घुस जाते हैं. घर के अंदर लोग अकसर करैत सांप के शिकार हो जाते हैं. वहीं घर के बाहर रसल वाइपर व कोबरा की चपेट में आ जाते हैं.उन्होंने बताया कि करैत निशाचर (नोक्चर्नल) सांप है.

जिले में वाइपर, करैत और कोबरा विषैले सांप

गढ़वा व पलामू विशेष रूप से तीन ही विषैले सांप पाये जाते हैं, जिनमें वाइपर, करैत और कोबरा शामिल है. इनमें सर्वाधिक बाइट के मामले रसेल वाइपर के होते हैं. वहीं सबसे कम बाइट कोबरा का होता है. इसके अलावा जिले में डोंड, धामण, होरहोरा, कुकरी, दोमुंहा, सांखड़, तक्षक, अजगर, लाल धामण, बैंडेड रेसर, सहित अन्य विषहीन सांप पाये जाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version