मूलभूत सुविधाओं के लिए कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन

मूलभूत सुविधाओं के लिए कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन

By SANJAY | May 14, 2025 9:28 PM
an image

मझिआंव.

मझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या-3 अंतर्गत चन्द्री के हरिजन टोला वर्षों से बिजली, नाली व सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. लंबे समय से इस हरिजन टोला के ग्रामीणों की हो रही उपेक्षा से नाराज लोगों ने कार्यपालक पदाधिकारी को शिकायत पत्र देकर इस समस्या के त्वरित समाधान की मांग की है. ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने प्रत्येक वर्ष कई कई बार बिजली विभाग से गुहार लगाई, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला. मोहल्ले में जर्जर पोल एवं मकड़ी की जाली जैसे लगे खतरनाक तार से कभी भी कोई बड़ा हादसा होने की आशंका बनी रहती है. ग्रामीणों ने बताया कि इस हरिजन एवं गरीब समझकर बिजली विभाग द्वारा इस मुहल्ले पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इस कारण बच्चों की पढ़ाई से लेकर रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो रही है. अगर इसपर ध्यान नहीं दिया गया, तो हम सभी ग्रामीण सड़क पर उतरकर आंदोलन करने पर विवश होंगे. आवेदन पर अवधेश कुमार राम, नरेश कुमार,कमल राम, रामाशीष राम, उदय राम, विजय राम, संजय राम, प्रभा देवी, रामलाल राम एवं संतोष राम सहित कई ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version