बाल विवाह, पोस्ते की खेती व अन्य आपराधिक मामलों से बचें

बाल विवाह, पोस्ते की खेती व अन्य आपराधिक मामलों से बचें

By SANJAY | May 3, 2025 9:08 PM
feature

बड़गड़.

बड़गड़ थाना क्षेत्र के बोडरी गांव स्थित आम बगीचा में शनिवार को सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बतौर अतिथि जिले के पुलिस कप्तान दीपक कुमार पांडेय सहित एएसपी राहुल देव बड़ाइक, रंका डीएसपी रोहित रंजन सिंह व इंस्पेक्टर अभिजीत गौतम मिश्र उपस्थित थे. मौके पर एसपी ने कहा की बड़गड़, जिले का सुदूरवर्ती थाना हैं यह क्षेत्र लंबें समय से नक्सलवाद की समस्या से ग्रसित था. लेकिन अब इस क्षेत्र से नक्सलवाद पूरी तरह समाप्त हो गया है. अब आपसी सहयोग से यहां की बेरोजगारी, पलायन, स्वास्थ्य व शिक्षा संबंधी समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होनें बाल विवाह व बाल श्रम जैसे गंभीर मु्द्दों पर भी लोगों से कहा कि जो अपने बेटे-बेटियों की शादी बाल अवस्था में करते हैं, वे अभिभावक सजा के भागीदार हैं. मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को बाल विवाह की रोकथाम की शपथ दिलायी गयी. एसपी ने कहा कि गत दिनों थाना क्षेत्र के चेमों सनया इलाके में पोस्ते की खेती होने की बात सामने आयी थी. यह गंभीर मामला है. पकड़े जाने पर 20 वर्ष की सजा होती है. ऐसे आपराधिक कार्यों को पनपने न दें. कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवीयो ने अपने संबोधन के माध्यम से बड़गड़ थाना क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न समस्याओं से जिले के पुलिस कप्तान को अवगत कराया.

उपस्थित लोग : मौके पर उपरोक्त के अलावा बड़गड़ थाना प्रभारी दीपक कुमार मोर्य, पुलिस पदाधिकारी राम सिंह गगराई, विजय कुमार राय, संतोष कुमार उपाध्याय, योगेन्द्र उरांव, मुखिया बिन्को टोप्पो, जंगलपती लकड़ा, भाजपा मंडल अध्यक्ष बजरंग प्रसाद, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सोमा टोप्पो, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन मींज, संदीप गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि ओम प्रकाश, मोनिका कच्छप, प्रेम सागर जयसवाल, अरविंद जयसवाल, राधेश्याम जायसवाल व कौशर आलम सहित काफी संख्या में विभिन्न गांवों के ग्रामीण उपस्थित थे..

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version