जागरूकता ही डेंगू से बचाव : सीएस

राष्ट्रीय ड़ेंगू दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिला मलेरिया विभाग की ओर से जिला मुख्यालय में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया.

By DEEPAK | May 16, 2025 9:31 PM
feature

गढ़वा. राष्ट्रीय ड़ेंगू दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिला मलेरिया विभाग की ओर से जिला मुख्यालय में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया. इसमें जिला मलेरिया विभाग के अधिकारियों, कर्मियों एवं प्रशिक्षु एएनएम, जीएनएम आदि ने भाग लिया. इसकी शुरुआत सदर अस्पताल परिसर से की गयी. मौके पर सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ पुष्पा सहगल और जिला मलेरिया सलाहकार अरविंद कुमार द्विवेदी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर जागरूकता रथ को रवाना किया. प्रभात फेरी सदर अस्पताल परिसर से चलकर शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए चिनिया मोड़ और रंका मोड़ तक गयी. वहां से उसी मार्ग से पुनः सदर अस्पताल वापस लौटकर पहुंची और प्रभात फेरी का समापन किया गया. इस दौरान प्रभात फेरी में शामिल लोग डेंगू होने के कारण एवं उससे बचाव आदि के संबंधित लिखी हुई तख्तियां एवं बैनर लिए चल रहे थे. साथ ही डेंगू के प्रति जागरूक करने वाले नारे भी लगा रहे थे. प्रभात फेरी के पुनः सदर अस्पताल पहुंचने के बाद इसका समापन किया गया. इस दौरान जिला मलेरिया पदाधिकारियों ने लोगों को डेंगू होने के कारण एवं बचाव आदि को लेकर जागरूक किया. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने कहा कि डेंगू एक खतरनाक बीमारी है. जागरूकता से ही इससे बचाव किया जा सकता है. यदि लोगों में जागरूकता आयेगी, तभी डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी से निपटने में सफलता मिलेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version