बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय में मादक पदार्थ के दुरुपयोग को लेकर बुधवार को एक दिवसीय जागरूकता सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के दिशा निर्देश के आलोक में बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय के गुरुपद संभव सभागार में मादक पदार्थ के दुरुपयोग को रोकने के लिए शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं के बीच एक दिवसीय जागरूकता सह प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में देवकी महावीर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च अस्पताल गढ़वा के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ केशवेंद्र कुमार तिवारी, कोषांग के सदस्य डॉ बृजेश कुमार यादव, रीडर एवं विश्वविद्यालय के कुल सचिव प्रोफेसर डॉ अजय भूषण प्रसाद ने पॉवर प्वाइंट के माध्यम से विभिन्न कॉलेज/ विभाग के शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं को मादक पदार्थ से होने वाले हानि पर विस्तृत से चर्चा की गयी.
उपस्थित लोग : कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेज एवं विभाग के छात्र छात्राओं के साथ-साथ संकायाध्यक्ष, प्राचार्य व शिक्षक भी उपस्थित हुए. इनमें डॉ बसवराज कल्लाली, डॉ मनीष दुबे, डॉ पंकज कुमार, डॉ सुनीता गुप्ता, दिव्या तिरु, डॉ पीडी तिवारी व राकेश कुमार सिंह शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है