विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर निकाली गयी जागरूकता रैली

विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार के निर्देश पर भंडरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित कुल नौ केंद्रों पर तंबाकू निषेध संबंधी जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये.

By DEEPAK | May 31, 2025 11:02 PM
an image

भंडरिया. विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार के निर्देश पर भंडरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित कुल नौ केंद्रों पर तंबाकू निषेध संबंधी जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये. इन कार्यक्रमों के तहत तंबाकू के दुष्प्रभावों की जानकारी देने के लिए प्रचार किया गया तथा प्रभात फेरी भी निकाली गयी. इस अवसर पर डॉ एसआइ. खान, अजय सिंह पटेल, सीएचओ दीपक नारोलिया, संगीता टोपनो, सरोज खाखा, एएनएम आश्रिता बाड़ा और अजींता कुजूर ने सक्रिय रूप से भाग लिया और आमजन को तंबाकू छोड़ने के लिए प्रेरित किया.वहीं, बड़गड़ क्षेत्र में भी विभिन्न स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. बड़गड़ के सरकारी अस्पताल में हुए कार्यक्रम में स्वास्थ्यकर्मियों को नशामुक्त जीवन जीने की शपथ दिलायी गयी.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार ने कहा, तंबाकू का सेवन कैंसर, हृदय रोग, फेफड़ों की बीमारी सहित कई घातक बीमारियों का प्रमुख कारण है. युवाओं को इससे दूर रहना चाहिए और अपने आसपास के लोगों को भी इसके दुष्प्रभावों से अवगत कराना चाहिए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version