बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय के प्रांगण में सोमवार को बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी. इसकी शुरूआत विश्वविद्यालय के कुलाधिपति दिनेश प्रसाद सिंह एवं कुलपति प्रो एमके सिंह ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की. इस अवसर पर कुलाधिपति दिनेश प्रसाद सिंह ने कहा कि बाबा साहेब ने आजादी के बाद दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश को एक ऐसा संविधान दिया, जो अद्वितीय है. इस संविधान ने सभी भारतवासियों को स्वतंत्रता के साथ अधिकार प्रदान किया है, साथ ही नागरिकों को कर्तव्य से भी बोध कराता है. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने दलितों एवं वंचितों की आवाज बनकर उन्हें अधिकार दिलाने का काम किया. उन्हीं की देन है कि आज देश के सभी वर्ग के लोगों को विकास का समान अवसर मिल रहा है. इससे प्रेरणा लेकर हमें अपने संविधान की रक्षा के लिए संकल्प लेना चाहिए. मौके पर कुलपति प्रो एमके सिंह ने भी बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डाला और लोगों को उनसे प्रेरणा लेने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है