बलियारी मुखिया होंगी निलंबित, पंचायत सचिव पर आरोप पत्र गठित

बलियारी मुखिया होंगी निलंबित, पंचायत सचिव पर आरोप पत्र गठित

By SANJAY | May 19, 2025 9:24 PM
an image

गढ़वा.

उपायुक्त शेखर जमुआर ने कांडी प्रखंड की बलियारी पंचायत की मुखिया चंदा देवी को निलंबित करने एवं पंचायत सचिव राजेंद्र राम के खिलाफ आरोप पत्र गठित करने की कार्रवाई की है. उपायुक्त ने मुखिया चंदा देवी की वित्तीय शक्ति भी जब्त कर ली है. मुखिया के निलंबन संबंधी अनुशंसा उपायुक्त ने पंचायती राज विभाग को भेजी है. इसमें मुखिया चंदा देवी के विरुद्ध 15वें वित्त आयोग के अनुदान मद से क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं में वित्तीय अनियमितता बरतते हुए सरकारी राशि के दुरुपयोग करने का आरोप है. पत्र में उपायुक्त ने कहा है कि तीन वर्ष पूर्व बनी नाली के मरम्मत कार्य में अनियमितता बरते जाने की बात गढ़वा एसडीओ की जांच के बाद सामने आयी है. वहीं डस्टबीन खरीद में 40 डस्टबीन का पैसा निकाला गया, जबकि स्थल पर मात्र 25 डस्टबीन ही मिले हैं. डस्टबीन खरीदने में 1.50 लाख रु की फर्जी निकासी की बात भी सामने आयी है. इसके अतिरिक्त पंचायत में मात्र 15 सिमेंटेड कुर्सी क्रय कर 25 सिमेंटेड कुर्सी का बिल बनाकर दो लाख रु की फर्जी निकासी की गयी है. वहीं 20 चापानल मरम्मत के नाम पर दो लाख रु की निकासी की गयी है. जबकि जांच के पाया गया कि एक भी चापानल की मरम्मत नहीं हुई है. इसी तरह से जलमीनार मरम्मत के नाम पर भी दो लाख की निकासी कर मरम्मत नहीं करायी गयी.

सरकारी राशि का गलत इस्तेमाल न हो : उपायुक्तइस संबंध में उपायुक्त शेखर जमुआर ने बताया कि 15वें वित्त सहित पंचायत में जो सरकारी राशि का खर्च हो रहा है, उसमें वित्तीय अनियमितता पाये जाने पर दोषियों के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है. पंचायत में खर्च हो रहे राशि पर विशेष ध्यान रखें, ताकि जनहित की योजना में खर्च होनेवाली राशि का किसी भी परिस्थिति में गलत इस्तेमाल न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version