सभी तरह के मिट्टी कार्यों पर लगायी रोक

सभी तरह के मिट्टी कार्यों पर लगायी रोक

By SANJAY | June 17, 2025 9:36 PM
an image

डंडई.

डंडई प्रखंड कार्यालय कक्ष में प्रखंड विकास पदाधिकारी देवलाल करमाली ने प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा के सभी तरह के ऑनगोईंग कार्यों पर रोक लगा दी है. बीडीओ श्री करमाली ने मुखिया, बीपीओ, कनीय अभियंता, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक व कंप्यूटर ऑपरेटर के नाम से एक पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी है. जारी पत्र में बीडीओ ने कहा है कि 15 जून के बाद प्रखंड क्षेत्र में संचालित मिट्टी-मोरम के किसी भी तरह का काम अगले आदेश तक नहीं करना है और न ही राशि भुगतान करनी है. जो लोग वरीय अधिकारी के निर्देशों का पालन नहीं करेंगे और कार्य में मनमानी करेंगे, उनके खिलाफ नियम संगत कार्रवाई की जायेगी.

15 अक्तूबर के बाद शुरू होंगे कार्य : बीडीओ ने बताया कि मौसमी कैलेंडर में 15 जून के बाद सभी तरह के मिट्टी के कार्यों पर रोक लगा देने का निर्देश प्राप्त है. उन्होंने बताया कि 15 जून के बाद रोक लगाए गए सभी तरह के मिट्टी युक्त योजनाओं को 15 अक्टूबर के बाद पुनः चालू कर दिया जायेगा. वर्तमान समय में पक्की योजनाओं में प्रखंड के मजदूरों से काम कराना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version