ग्रामीणों के सामने बीडीओ ने रोजगार सेवक को जड़ा थप्पड़

ग्रामीणों के सामने बीडीओ ने रोजगार सेवक को जड़ा थप्पड़

By SANJAY | March 22, 2025 9:16 PM
an image

रमकंडा. रमकंडा बीडीओ संजय कोंगाड़ी ने ग्रामीणों व प्रखंड कर्मियों के सामने ही रमकंडा के तत्कालीन मनरेगा बीपीओ सह रोजगार सेवक संजय लकड़ा को थप्पड़ जड़ दिया. आरोप है कि बीडीओ ने बात आगे बढ़ाने पर रोजगार सेवक की नौकरी खत्म करने की भी धमकी दी है. ऐसे में रोजगार सेवक समेत मनरेगा कर्मियों ने बीडीओ की धमकी के बाद मामले आगे नहीं बढ़ाया. तीन दिनों तक इस मामले पर पर्दा डालने का प्रयास किया गया. लेकिन धीरे-धीरे पिटाई की इस घटना की जानकारी आम लोगों तक पहुंचने पर यह चर्चा का विषय बन गयी है. बताया गया कि विभागीय निर्देश के बाद रमकंडा प्रखंड के सात पंचायतों में इन दिनों प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए सर्वेक्षण का काम चल रहा है. सर्वेक्षण का जिम्मा रोजगार सेवकों को दिया गया है. इसी कार्य के लिए बीडीओ ने गत मंगलवार को बलिगढ़ पंचायत में शिविर लगाने का मौखिक निर्देश दिया था. लेकिन महुआ चुनने में इन दिनों ग्रामीणों की व्यस्तता के कारण 11 बजे तक पंचायत भवन में लोग नहीं पहुंचे थे. इधर ग्रामीणों की उपस्थिति नहीं देख बीडीओ आगबबूला हो गये. वह ग्रामीणों की अनुपस्थिति के साथ ही सर्वेक्षण में लापरवाही बरतने की बात कहकर रोजगार सेवक को खरी-खोटी सुनाने लगे. इसी क्रम में बीडीओ ने रोजगार सेवक को अचानक थप्पड़ जड़ दिया. इस घटना के बाद वहां मौजूद प्रखंड कर्मी व अन्य लोग भी अचंभित हो गये. इधर इस घटना के बाद प्रखंड कर्मियों में दहशत है. बीडीओ पर दर्ज करायेंगे प्राथमिकी : संघ मनरेगा कर्मचारी संघ के गढ़वा जिलाध्यक्ष बसंत सिंह ने रोजगार सेवक को थप्पड़ मारने की घोर निंदा की है. उन्होंने कहा कि संघ इस मामले को बर्दाश्त नहीं करेगा. बीडीओ पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि अगर रोजगार सेवक ने लापरवाही बरती है, तो उस पर संवैधानिक तरीके से कारवाई होनी चाहिए थी. यदि कार्रवाई नहीं हुई, तो संघ आंदोलन भी करेगा. जवाब देने पर बीडीओ ने मारा थप्पड़ : रोजगार सेवक इस संबंध में पूछे जाने पर रोजगार सेवक संजय लकड़ा ने कहा कि बलिगढ़ पंचायत में नेटवर्क एक गंभीर समस्या है. इसके कारण सर्वेक्षण में दिक्कत हो रही है. वहीं महुआ चुनने में व्यस्तता को लेकर 11 बजे तक ग्रामीण शिविर में नहीं पहुंचे थे. इसी मामलों पर बीडीओ को जवाब दे रहे थे कि अचानक उन्होंने सबके सामने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया. आरोप गलत, ऐसी कोई बात नहीं : बीडीओ इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ संजय कोंगाड़ी ने थप्पड़ जड़ने की बात को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. रोजगार सेवक का आरोप गलत है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version