तकनीकी कृषि अपनाकर बनें सफल उद्यमी : एलडीएम

कृषि उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

By SANJAY | July 22, 2025 10:18 PM
an image

कृषि उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन प्रतिनिधि गढ़वा. ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान में चल रहे कृषि उद्यमी प्रशिक्षण का समापन मंगलवार को हुआ. इस मौके पर संस्था के निदेशक सह एलडीएम सत्यदेव रंजन ने लोगों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया. उन्होंने कहा की हमारा देश कृषि प्रधान देश है. देश की आर्थिक स्थिति कृषि पर ही आधारित है. यहां पर महिला व पुरूष दोनों ही कृषि कार्य पर निर्भर हैं. यहीं देश के अधिकतर लोगों के आय का स्रोत है. एलजीएम सत्यदेव ने लोगों से कहा कि परम्परागत कृषि न करके तकनीकी कृषि को अपनाकर एक सफल उद्यमी बनें, जिससे स्वयं की आय के साथ-साथ अन्य लोगों की आय में भी इजाफा हो सकें. उन्होंने कहा कि आप लोग यहां से जाकर अपने कृषि आधारित काम को शुरू कर दें.अपनी आय में इजाफा कर अपने व परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत करना ही एक सफल कृषि उद्यमी का उद्देश्य होना चाहिए. संकाय मिथलेश कुमार सिंह ने कहा की प्रशिक्षण के दौरान आपको किस तरह से कृषि कार्य करना है आप लोगों ने सीख लिया है. आप कृषि काम करते हुए अपने कार्य क्षेत्र में आगे बढ़ें, जिससे आपकी पहचान एक सफल उद्यमी के रूप में हो सके. पंकज कुमार वर्मा ने प्रशिक्षणार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा की आप लोगो ने काफी मन से ट्रेनिंग प्राप्त की है, जो आपको स्वरोजगार के दौरान काफी मददगार होगा. इस अवसर पर रुस्तम अली, अभिषेक तिवारी, सुरेंद्र रवि, प्रेमनाथ और प्रदुमन शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version