प्रतिनिधि केतार. प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में मंगलवार को एक समारोह का आयोजन कर क्षेत्रीय विधायक अनंत प्रताप देव ने छात्रों के बीच साइकिल का वितरण किया. इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के नौ मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच 287 साइकिल का वितरण किया गया. साथ ही आठ विधवा दिव्यांग व वृद्ध के बीच पेंशन का वितरण किया. इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुये विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा ने कहा कि क्षेत्र की जनता सबसे अधिक जमीन संबंधी शिकायत को लेकर परेशान है. भूमि संबंधी समस्याओं का निपटारा कैंप लगाकर करने का निर्देश उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी प्रशांत कुमार को दिया. साथ ही कहा कि किसी भी स्थिति में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा अंतिम पायदान में खड़े गरीबों के लिये महत्वकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही है. इसे सत प्रतिशत धरातल पर उतरते हुये गरीबों को सशक्त बनाना है. तत्पश्चात उन्होंने चार दिन पूर्व सोनतटीय क्षेत्र में आई बाढ़ से नुकसान का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने बीजडीह, चांदडीह गांव का दौरा कर किसनों से उनकी समस्या को सुनकर उन्हें क्षतिपूर्ति दिलाने का आश्वासन दिया. इस मौके पर झामुमो नेता ताहिर अंसारी, प्रमुख चंद्रावती देवी, उप प्रमुख शंभू सिंह, मुक्तेश्वर पांडेय, सुरेश कुमार, लालेश्वर राम, दिव्यम शुक्ला, मुकेश चंद्रवंशी, लल्लू राम, उदय प्रसाद, श्याम बिहारी सिंह, कामेश्वर सिंह, गोपाल विश्वकर्मा, इम्तियाज अंसारी, जयंत विश्वकर्मा, बिंदु राम आदि उपस्थित थें.
संबंधित खबर
और खबरें