गढ़वा-मझिआंव मुख्य मार्ग पर दलेली गांव के पास बुधवार को बाइक दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक कांडी थाना क्षेत्र के चोका गांव निवासी सरजू मेहता का पुत्र सुखाड़ी कुमार मेहता (30 वर्ष) बताया गया है. जबकि घायल व्यक्ति स्वर्गीय रामपति मेहता का पुत्र अजय मेहता है. उसे गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. बताया गया कि सुखाड़ी व अजय महतो सुखाड़ी महतो की बहन के ससुराल नारायणपुर आ रहे थे. इसी बीच जब वे दलेली गांव से गुजर रहे थे, एक पेड़ की टहनी टूट कर उन लोगों पर गिर गयी. इससे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गयी. इसमें वे दोनों बुरी तरह से घायल हो गये. इसके बाद आसपास के लोगों ने दोनों को गढ़वा सदर अस्पताल भेजा, वहां चिकित्सक ने सुखाड़ी महतो को मृत घोषित कर दिया. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचकर शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा. अंत्यपरीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. इस घटना की सूचना मिलते ही मृतक सुखाड़ी के घर में कोहराम मच गया. बताया गया कि मृतक सुखाड़ी मेहता की बहन की शादी गत 11 मई को हुई थी. बुधवार को वह अपनी बहन से मिलने आ रहा था. इसी बीच यह हादसा हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है