भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने सीएम का पुतला फुंका

अटल क्लिनिक का नाम बदलने को लेकर जताया विरोध

By Akarsh Aniket | July 26, 2025 9:31 PM
an image

अटल क्लिनिक का नाम बदलने को लेकर जताया विरोध प्रतिनिधि गढ़वा. कैबिनेट बैठक के दौरान अटल क्लिनिक का नाम बदलकर मदर टेरेसा एडवांस क्लिनिक करने पर हेमंत सरकार के खिलाफ भाजयुमों कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया. शनिवार को इस फैसले का विरोध हेमंत सोरेन का पुतला दहन कर जताया. पुतला दहन कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजयुमो जिलाध्यक्ष रामशीष तिवारी ने की. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो ने कहा कि झारखंड की जनता में काफी आक्रोश है. विधायक प्रतिनिधि विवेकानंद तिवारी ने कहा कि झामुमो सरकार ने महापुरुष का अपमान किया है. भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी झारखंड के जनक थे. अटल क्लिनिक का नाम बदलने पर जनता में भारी आक्रोश है. जिला मीडिया प्रभारी रितेश चौबे ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने झारखंड को बनाने संवारने का काम है. वैसे महापुरुष के सम्मान में अटल क्लिनिक नाम दिया गया था. जिसे हेमंत सरकार ने मदर टेरेसा एडवांस क्लिनिक नाम रख कर कलंकित करने का काम किया है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नेता मुरली श्याम सोनी, जिला उपाध्यक्ष संजय ठाकुर मिडिया प्रभारी रितेश चौबे, विनोद चंद्रवंशी उमेश कश्यप, बिनय चौबे, खुर्शीद आलम, सुरेन्द्र विश्वकर्मा, प्रमोद चौबे, जयंत पाण्डेय, रितेश दुबे, प्रवीण पाल, विकास तिवारी, अशोक विश्वकर्मा, लक्ष्मीकांत पाण्डेय, डॉ लाल मोहन, आयुष दुबे, पियुष चौबे, ओमप्रकाश पासवान सहित अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version