बाइपास पर दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए मंथन

बाइपास पर दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए मंथन

By SANJAY | May 13, 2025 9:32 PM
an image

गढ़वा.

उपायुक्त शेखर जमुआर के निर्देश पर मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार तथा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक सह महाप्रबंधक सुधीर कुमार ने संबंधित तकनीकी कर्मियों के साथ गढ़वा बाइपास फोरलेन के दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया. उल्लेखनीय है कि बाइपास फोरलेन पर डुमरो चौक सहित अन्य इलाके में अक्सर हो रहेी सड़क दुर्घटना के मद्देनजर बीते रविवार देर शाम एसडीएम संजय कुमार ने यहां के ग्रामीणों के साथ स्थल निरीक्षण किया था. ग्रामीणों से संकलित सूचनाओं के आलोक में संजय कुमार ने एनएच के परियोजना निदेशक एवं अन्य पदाधिकारियों को दो दिनों के अंदर इस क्षेत्र का स्थल भ्रमण कर आवश्यक रक्षा उपाय करने को कहा था. उसी आलोक में आज परियोजना निदेशक सुधीर कुमार अपनी पूरी टीम के साथ यहां पहुंचे थे. एसडीओ ने एनएच के अधिकारियों को बताया कि उक्त फोरलेन पर स्वाभाविक तौर पर अधिक गति हो जाने के कारण तथा बीच-बीच में बस्तियों के पास कट वाले स्थानों पर अक्सर दुर्घटना हो रही हैं.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version