नि:शुल्क शिविर में मोतियाबिंद मरीजों का हुआ ऑपरेशन

नि:शुल्क शिविर में मोतियाबिंद मरीजों का हुआ ऑपरेशन

By SANJAY | May 28, 2025 9:23 PM
an image

गढ़वा.

जिला अंधापन नियंत्रण समिति एवं राधा लक्ष्मी ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में चिरौजिया मोड़ स्थित राधिका नेत्रालय में बुधवार को निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में नेत्र चिकित्सकों ने मोतियाबिंद के 22 मरीजों का लेंस प्रत्यारोपण किया. डॉ सुशील कुमार ने कहा कि शिविर में वैसे गरीबों को काफी लाभ मिल रहा है, जो पैसे के अभाव में अंधापन का जीवन जीने को विवश थे. शिविर में गढ़वा के अलावे समीपवर्ती पलामू जिले के भी मरीज पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि पहले लोगों में यह भ्रातियां थी की गर्मी के दिनों में मोतियाबिंद का ऑपरेशन नहीं होता है. लेकिन नयी तकनीक से अब यह संभव हो गया है. अब सालो भर मरीजों का ऑपरेशन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राधिका नेत्रालय में मोतियाबिंद के मरीजों की निःशुल्क जांच प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक की जाती है. डॉ सुशील ने कहा कि राधिका नेत्रालय में मार्च से अब तक 76 मोतियाबिंद के मरीजों का सफल ऑपरेशन किया जा चुका है. अस्पताल की प्रबंधक पायल गुप्ता ने कहा कि ऑपरेशन के बाद मरीजों को निःशुल्क चश्मा और खाने-पीने की व्यवस्था भी की जाती है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version