मवेशी और जेवर गिरवी रखकर खुदवा रहे हैं कुआं

मवेशी और जेवर गिरवी रखकर खुदवा रहे हैं कुआं

By SANJAY | March 23, 2025 8:32 PM
an image

डंडई. डंडई प्रखंड में कई जरूरतमंद किसानों को बिरसा सिंचाई कूप योजना का लाभ नहीं मिल सका है. इस वजह से किसान अपने पशुधन और घर की महिलाओं के जेवर गिरवी रखकर इन दिनों जेसीबी व पोकलेन मशीन से कुआं खुदवा रहे हैं. रविवार को करके गांव के बेलवाहा टोला में किसान मंगल सिंह कुशवाहा, पिता शिवनाथ सिंह कुशवाहा को पोकलेन मशीन से कुआं खुदवाते देखा गया. पूछने पर उन्होंने बताया कि सरकारी कुआं पास कराने के लिए वह पिछले पांच वर्षों से परेशान हैं. सबसे पहले वह पूर्व मुखिया श्रवण चंद्रवंशी के पास गये थे, तब उन्होंने कहा था कि अभी सभी किसानों को एक ही बार में योजना देना मुश्किल है, जितना भी कूप योजना थी, किसानों को दी जा चुकी है. वर्तमान मुखिया बिंदा देवी के पास भी वह गये, तो कहा गया कि अभी योजना नहीं है. शिवनाथ सिंह ने बताया कि वह एक गरीब किसान हैं, फिर भी सरकार की ओर से उन्हें कुआं योजना का लाभ नहीं मिल सका है. सिंचाई के अभाव में उनकी फसलें सूखने लगी है तो मजबूरन पशु धन बेचकर और घर की महिलाओं के जेवरात महाजन के पास गिरवी रख कर गांव में आये पोकलेन मशीन से वह अपने खेत में कुआं खुदवा रहे हैं. इधर बौलिया निवासी किसान प्रेम कुमार यादव भी जेसीबी मशीन से कुआं खुदवा रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनके जैसे कई किसानों को कूप निर्माण योजना का लाभ नहीं मिला है. इस कारण उन लोगों को खेती-बड़ी करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उसने बताया कि विभाग की घोर उदासीनता के कारण बहुत कम मात्रा में कूप योजना आवंटित हो रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version