गढ़वा. गढ़वा थाना क्षेत्र के संग्रहे के जाला उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़कर मध्याह्र भोजन का चावल और गैस सिलिंडर की चोरी करते एक युवक को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है. उक्त युवक मेराल थाना क्षेत्र के पचफेड़ी गांव निवासी हकीक अंसारी का पुत्र अरमान अंसारी बताया गया है. मिली जानकारी के अनुसार एक टेंपो पर सवार चार-पांच लोग रात को जाला उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पहुंचे और मध्याह्र भोजन की सामग्री रखे कमरे का ताला तोड़कर चावल और गैस सिलिंडर की चोरी कर उसे टेंपो पर रख रहे थे. इसी दौरान ग्रामीणों को भनक लग गयी. पर उनके पहुंचने से पहले एक को छोड़ अन्य लोग टेंपो छोड़कर भागने में सफल रहे. वहीं अरमान अंसारी को पकड़कर ग्रामीणों ने उसकी धुनाई कर दी तथा पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस युवक को हिरासत में लेकर थाने ले आयी. वहां से उसे जेल भेज दिया गया. मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक लाल बहादूर चौधरी समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें