हर दिन पृथ्वी दिवस मनायें

हर दिन पृथ्वी दिवस मनायें

By SANJAY | April 26, 2025 8:40 PM
feature

गढ़वा.

आरके पब्लिक स्कूल गढ़वा में शनिवार को पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में विशेष पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस वर्ष की थीम हमारी शक्ति, हमारा ग्रह पर आधारित था. इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपने रंगों और विचारों से पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया. इस अवसर पर स्कूल के निदेशक अलख नाथ पांडेय ने पृथ्वी के संरक्षण के लिए सजग और सक्रिय भूमिका निभाने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि हम हर वर्ष एक खास थीम के साथ पृथ्वी दिवस मनाते हैं. उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के रचनात्मक पोस्टरों की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों ने रचनात्मक पोस्टरों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी कला और जागरूकता का परिचय दिया है. इस अवसर पर प्राचार्य संतोष पांडेय ने बताया कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता व जिम्मेदारी की भावना का विकास होता है. इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने कहा कि उनका छोटा-सा प्रयास धरती मां को समर्पित है. सबने हर दिन को पृथ्वी दिवस की तरह मनाने और पर्यावरण की रक्षा करने का संकल्प लिया.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version