गढ़वा. शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी, ईद एवं सरहुल पर्व संपन्न कराने को लेकर रविवार को समाहरणालय भवन के सभागार में उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. इसमें पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय समेत जिला के अन्य संबंधित वरीय पदाधिकारी एवं शांति समिति के सदस्य मौजूद थे. बैठक में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी पर्व संपन्न कराने की अपील की. वहीं ईद, रामनवमी एवं सरहुल पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में आपसी भाईचारे से मनाने की बात कही गयी. बैठक में विभिन्न प्रखंडों से आये शांति समिति के सदस्यों ने जिला प्रशासन को भरोसा दिलाया कि पूर्व के दिनों में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना गढ़वा जिले में नहीं हुई है. वे लोग सभी त्योहार को आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाते आये हैं और आगे भी इसी तरह मनायेंगे. बैठक में उपायुक्त ने त्योहारों के दौरान विद्युत आपूर्ति, स्वास्थ्य एवं पेयजल की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने के लिए संबंधित कार्यपालक अभियंता को निदेशित किया. जिले के फायर स्टेशन को भी अपनी तैयारी मुस्तैद करने को कहा गया. कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद गढ़वा, नगर पंचायत नगर उंटारी एवं मंझिआंव को भी अपने-अपने क्षेत्र में समुचित साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया गया. रामनवमी पर्व के दौरान मांस-मदिरा की बिक्री प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया गया. साथ ही उपरोक्त त्योहारों के दौरान सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में डीजे को पूर्णतः प्रतिबंधित करने को कहा गया. इसके स्थान पर विभिन्न पारंपरिक वाद्य यंत्रो एवं साउंड सिस्टम का इस्तेमाल करने को कहा गया. मौके पर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने कहा कि यदि ऐसी किसी असामाजिक तत्वों की जानकारी या अफवाह फैलाने वालों की जानकारी मिले, तो ससमय वरीय पदाधिकारी या निकटवर्ती थाना को सूचित करें. एसपी ने बताया गया कि रामनवमी के अवसर पर निकलने वाले मंगला जुलूस एवं रामनवमी के जुलूस के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था नियंत्रित रहेगी. इसमें बड़े वाहनों का प्रवेश शहरों में प्रतिबंधित रहेगा.
संबंधित खबर
और खबरें