झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला कमेटी के तत्वावधान में एक सम्मान समारोह का आयोजन पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के आवास पर आयोजित किया गया. इसमें पार्टी के केंद्रीय महासचिव बनाये गये पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर व पार्टी के अन्य सदस्यों को सम्मानित किया गया. मौके पर भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनंत प्रताप देव भी विशेष रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम का उद्देश्य संगठन के सक्रिय कार्यकर्ताओं और नवनियुक्त सदस्यों को प्रोत्साहित करना और उनके योगदान को सम्मान देना था. समारोह में मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं की निष्ठा और समर्पण ही झामुमो की सबसे बड़ी ताकत है. हमें संगठन को जमीनी स्तर पर और मजबूत करना है. इसके लिए हर कार्यकर्ता को सक्रिय भूमिका निभानी होगी. उन्होंने यह भी कहा कि झामुमो सिर्फ एक राजनीतिक दल नहीं है, बल्कि यह एक आंदोलन की तरह काम करता रहा है. विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि केंद्रीय सदस्य जिला स्तर पर पार्टी को संगठित और मजबूत करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे. संगठन को मजबूती देने के लिए हर कार्यकर्ता को जिम्मेदारी के साथ आगे आना होगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे आम जनता के बीच जाकर पार्टी की नीति और विचारधारा को पहुंचायें. मौके पर झामुमो जिला कमेटी के अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीण भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है