गर्भ में बच्चे की मौत, एएनएम पर लापरवाही का आरोप

गर्भ में बच्चे की मौत, एएनएम पर लापरवाही का आरोप

By Akarsh Aniket | August 5, 2025 9:27 PM
an image

धुरकी. धुरकी थाना क्षेत्र के भंडार गांव निवासी अजय लोहरा की 25 वर्षीय पत्नी पिंकी देवी के गर्भ में मंगलवार को बच्चे की मौत हो गयी. परिजनों के अनुसार पिंकी देवी को सुबह चार बजे सामुदायिक उप स्वास्थ्य केंद्र भंडार में भर्ती कराया गया था. यहां एएनएम स्वाति बाड़ा ने प्रसव के लिए इंजेक्शन लगाया व प्रसव कराने का प्रयास किया, लेकिन प्रसव नहीं हो पाया. दिन में 11 बजे के करीब एएनएम स्वाति बाड़ा ने उसे गढ़वा लेकर जाने को कहा. जिसके बाद परिजन उसे लेकर टाटीदीरी उप स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां बच्चे में मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद आनन फानन में गढ़वा के एक निजी अस्पताल में परेशन के बाद मृत बच्चे को निकाला गया. परिजनों ने आरेाप लगाया कि यदि वे बच्चे को लेकर नहीं आते तो बच्चे की मां की भी मौत हो जाती. एएनएम की लापरवाही से बच्चे की मौत हुई है. इस संबंध में परिजनों ने लापरवाह एएनएम को बर्खास्त करने की मांग की है.

जांच के बाद दोषी पर होगी कार्रवाई

निराधार है आरोपः एएनएम

एएनएम स्वाति बाड़ा ने बताया कि उसने प्राथमिक उपचार कर गर्भवती को तुरंत रेफर कर दिया था. उसपर लगाया गया आरोप निराधार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version