धुरकी. धुरकी थाना क्षेत्र के भंडार गांव निवासी अजय लोहरा की 25 वर्षीय पत्नी पिंकी देवी के गर्भ में मंगलवार को बच्चे की मौत हो गयी. परिजनों के अनुसार पिंकी देवी को सुबह चार बजे सामुदायिक उप स्वास्थ्य केंद्र भंडार में भर्ती कराया गया था. यहां एएनएम स्वाति बाड़ा ने प्रसव के लिए इंजेक्शन लगाया व प्रसव कराने का प्रयास किया, लेकिन प्रसव नहीं हो पाया. दिन में 11 बजे के करीब एएनएम स्वाति बाड़ा ने उसे गढ़वा लेकर जाने को कहा. जिसके बाद परिजन उसे लेकर टाटीदीरी उप स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां बच्चे में मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद आनन फानन में गढ़वा के एक निजी अस्पताल में परेशन के बाद मृत बच्चे को निकाला गया. परिजनों ने आरेाप लगाया कि यदि वे बच्चे को लेकर नहीं आते तो बच्चे की मां की भी मौत हो जाती. एएनएम की लापरवाही से बच्चे की मौत हुई है. इस संबंध में परिजनों ने लापरवाह एएनएम को बर्खास्त करने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें