गढ़वा. मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस पर लोहरदगा ग्राम स्वराज्य संस्थान की ओर से बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बाल संरक्षण और बाल अधिकारों के क्षेत्र से जुड़ी संगठनों ने हिस्सा लिया. इसमें मुख्य रूप से जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव, जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, चाइल्ड हेल्प लाइन के सदस्य, एसोसिएशन फॉर वालेंटरी एक्शन के प्रतिनधि व लोहरदगा ग्राम स्वराज्य संस्थान के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में बताया गया कि बाल दुर्व्यापार यानी बच्चों की ट्रैफिकिंग से निपटने के लिए एजेंसी व विभागों को साथ मिलकर कार्रवाई करने की जरूरत. बताया गया कि लोहरदगा ग्राम स्वराज्य संस्थान जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन (जेआरसी) का सहयोगी संगठन है, जो जिले में भी बाल अधिकारों की सुरक्षा के लिए काम कर रहा है. जेआरसी बाल श्रम, बच्चों की ट्रैफिकिंग, बाल विवाह और यौन शोषण के शिकार बच्चों की सुरक्षा और उन्हें न्याय दिलाने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है. इस अवसर पर बच्चों की ट्रैफिकिंग से निपटने के लिए आने वाली चुनौतियों पर चर्चा चर्चा हुई. कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों ने सामूहिक रूप से यह माना कि मौजूदा कानूनों के प्रति जागरूकता बढ़ाना महत्वपूर्ण है.
संबंधित खबर
और खबरें