जान जोखिम में डालकर पढ़ने को मजबूर हैं बच्चें

टपकती छत, अधूरी दीवारें , बारिश के मौसम में स्थिति हो जाती है भयावह

By Akarsh Aniket | August 4, 2025 10:03 PM
an image

टपकती छत, अधूरी दीवारें , बारिश के मौसम में स्थिति हो जाती है भयावह

रंका. शिक्षा को लेकर सरकार लाख दावे करे, लेकिन जमीनी हकीकत अब भी भयावह है. रंका प्रखंड के कंचनपुर प्राथमिक विद्यालय के बच्चे आज भी जान जोखिम में डालकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं. पानी टपकती छत, टूटे फर्श, उजड़ी खिड़कियों और अधूरी चहारदीवारी के बीच यह विद्यालय खुद अपनी बदहाली की कहानी बयां कर रहा है. करीब 150 बच्चों के नामांकित इस विद्यालय में मात्र तीन कमरे उपयोग में हैं, जबकि दो कमरे पूरी तरह जर्जर हो चुके हैं और दो अन्य पिछले 10 वर्षों से अधूरे पड़े हैं. बरसात के मौसम में हाल और भी भयावह हो जाता है, जब छत और दीवारों से पानी रिसता है, रसोईघर भी जलभराव से अछूता नहीं रहता. बच्चों को या तो रिसते पानी के नीचे बैठना पड़ता है या टपकती छत से बचते हुए पढ़ाई करनी होती है.

विद्यालय की चहारदीवारी अधूरी है और गेट तक नहीं लगा है, जिससे मवेशी बेरोकटोक परिसर में घुस आते हैं और लगाए गए पौधों को नष्ट कर देते हैं. सुरक्षा का कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है, जिससे बच्चों और शिक्षकों में हमेशा भय बना रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version