
गढ़वा. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) पटना के तत्वावधान में बीएसकेडी पब्लिक स्कूल गढ़वा में शिक्षक क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस विशेष प्रशिक्षण का विषय मूल्य शिक्षा था, जिसका उद्देश्य शिक्षकों को नैतिक व मूल्य आधारित शिक्षा के महत्व से परिचित कराना और छात्रों में सामाजिक मूल्यों, नैतिकता एवं संवेदनशीलता का विकास सुनिश्चित करना था. इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक संजय कुमार सोनी, चेयरमैन शोभा सोनी, प्राचार्य रीना कुमारी, शांति निवास उच्च विद्यालय की प्राचार्य सिस्टर रोसना, रिसोर्स पर्सन विजय पांडेय एवं रवीना कुमारी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे. अपने संबोधन में विद्यालय के निदेशक संजय कुमार सोनी ने कहा कि मूल्य शिक्षा का प्रथम पाठ व्यक्ति को अपने घर, अपने माता-पिता से ही मिलता है. यह शिक्षा केवल पुस्तकीय ज्ञान नहीं है, बल्कि जीवन जीने की एक कला है, जो बच्चों को नैतिकता, करुणा और सामाजिक जिम्मेदारी का पाठ पढ़ाती है. उन्होंने कहा कि शिक्षकों को चाहिए कि वे मूल्य शिक्षा के माध्यम से बच्चों में ऐसी भावनाएं विकसित करें, जो उन्हें बेहतर इंसान बनाने की दिशा में प्रेरित करें.प्रशिक्षण सत्र का संचालन कर रहे रिसोर्स पर्सन विजय पांडे एवं रवीना कुमारी ने मूल्य शिक्षा के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने शिक्षकों को पाठ्यक्रम के साथ-साथ नैतिकता, सहानुभूति और सामाजिक जिम्मेदारी जैसे महत्वपूर्ण विषयों को रोचक और प्रभावशाली ढंग से पढ़ाने की तकनीकें सिखायी. प्रशिक्षण कार्यक्रम में गढ़वा और आसपास के विभिन्न विद्यालयों से कुल 60 शिक्षकों ने सहभागिता की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है