
कुरडेग. थाना क्षेत्र के गड़ियाजोर सावाटोंगरी टोली में पुत्र ने पिता की लकड़ी से पीट-पीट कर हत्या कर दी. सिल्वेस्टर किंडो (55 साल) को उसके पुत्र घर से बाहर आंगन में निकाल कर डंडे से पीट कर मार डाला. घटना की सूचना मिलते थाना प्रभारी संजीत कुमार तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया. आरोपी पुत्र सेलेस्टीन किंडो (23 वर्ष) को घर से ही गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में हत्या के आरोपी पुत्र सेलेस्टीन किंडो ने बताया कि उसका पिता घर के गाय को बेच दिया. इस बात को लेकर गुस्से में पिता को लकडी के टुकड़े से पीटने लगा. बचाव के लिए मां बीच में आयी, तो उसे भी पीटने लगा. मां किसी तरह बच कर भाग गयी. आरोपी नशा में धुत था. मां ने बताया कि धान बीज खरीदने के लिए गाय को उसके पिता ने बेच दिया था.
40 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी
बानो. उकौली पंचायत में धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ जिप सदस्य बिरजो कंडुलना, उकौली मुखिया कृपा हेमरोम, बीपीआरओ रंजीत महतो, पंचायत सचिव मनोज सिंह, रोजगार सेवक दिव्या प्रकाश, जनसेवक अजय सिंह, वार्ड सदस्य चंद्रवती देवी, वार्ड सदस्य रुक्मिणी देवी, वार्ड सदस्य ललिता बडिंग, बानो कोआपरेटिव बैंक कर्मी गण के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में 40 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगभग 50 लोगों के बीच दवाइयों का वितरण किया गया. 35 लोगों का ब्लड टेस्ट, बीपी, शुगर टेस्ट किया गया. आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है