बच्चों ने दिखाया रचनात्मक हुनर

बच्चों ने दिखाया रचनात्मक हुनर

By SANJAY | May 26, 2025 8:52 PM
an image

गढ़वा.

प्रखंड के कुंडी ग्राम स्थित एसएस मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को दो दिवसीय समर कैंप-2025 का शुभारंभ हुआ. शिशिर सुमित्रा मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा संचालित इस स्कूल में पहले दिन का कैंप प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक चला. विद्यालय के निदेशक आनंद पांडे ने बताया कि इस समर कैंप का उद्देश्य छात्रों में रचनात्मक आत्मविश्वास, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक उत्तरदायित्व जैसे गुणों का विकास करना है. साथ ही यह आयोजन छात्रों को भारतीय सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने का भी एक सशक्त माध्यम है. कैंप में बच्चों ने विभिन्न सृजनात्मक और खेल गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया. इसमें आर्ट एंड क्राफ्ट, पेंटिंग, बास्केटबॉल, हुला हूप तथा राइफल शूटिंग (डॉट बोर्ड) जैसी रोचक गतिविधियां शामिल रहीं. इन क्रियाकलापों के माध्यम से बच्चों ने सहयोग की भावना, आत्म-नियंत्रण और अनुशासन को व्यावहारिक रूप से सीखा. विद्यालय की शिक्षिका रितिका उपाध्याय ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने और उन्हें स्वतंत्र रूप से सोचने की प्रेरणा देते हैं. वहीं शिक्षिका अर्पणा ने आर्ट एंड क्राफ्ट सत्र को बच्चों की अंतर्निहित कला और सृजनात्मक सोच को निखारने का सशक्त माध्यम बताया. रूबी और ब्यूटी ने वर्ड बिल्डिंग गेम के जरिये छोटे बच्चों को नये शब्द बनाना सिखाया.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version