एक अगस्त को होगा छोटू महाराज सिनेमा हॉल का उद्घाटन

एक अगस्त को होगा छोटू महाराज सिनेमा हॉल का उद्घाटन

By Akarsh Aniket | July 27, 2025 9:37 PM
an image

प्रतिनिधि, गढ़वा. गढ़वा प्रखंड के खजुरी मेंं द रॉयल ग्रैंड रिसॉर्ट में डॉ अनिल साव व रिसॉर्ट के संचालक डॉ आयुष ने प्रेस कॉन्फ्रेंसकर बताया कि एक अगस्त को खजूरी स्थित रिसॉर्ट परिसर में छोटू महाराज सिनेमा हॉल का उद्घाटन एक अगस्त को किया जाएगा. हॉल का उद्घाटन उपायुक्त दिनेश कुमार यादव करेंगे. डॉ. अनिल कुमार साव ने कहा कि विगत दो दशकों से जिले में सिनेमा हॉल का अभाव था. नई फिल्म देखने के लिए युवाओं को रांची, बनारस या रेणुकूट का रुख करना पड़ता था, जिससे समय और धन की बर्बादी होती थी. ‘छोटू महाराज’ सिनेमा हॉल के शुभारंभ से गढ़वा और आसपास के लोगों को स्थानीय स्तर पर बेहतर अनुभव मिलेगा. उन्होंने बताया कि गढ़वा बिहार, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमाओं से सटा हुआ है, जिससे इन राज्यों के लोग भी इस मल्टीप्लेक्स का लाभ उठा सकेंगे. इससे क्षेत्र में पर्यटन, व्यवसाय और सामाजिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा. मौके पर छोटू महाराज सिनेमा हॉल के प्रोपराइटर डॉ. आयुष कुमार ने बताया कि सिनेमा हॉल का टिकट ऑनलाइन भी बुक किया जा सकता है. काउंटर पर भी टिकट की सुविधा उपलब्ध होगी. इस दौरान गोरखनाथ साव, जगनारायण सावब, रमाकांत प्रसाद, योगेंद्र कुमार, नंदा पासवान और द रॉयल ग्रैंड रिसॉर्ट के सभी कर्मचारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version