श्री बंशीधर नगर. शहर के गोसाई बाग मैदान में रामनवमी को लेकर श्री राम सेना ने भजन संध्या का आयोजन किया. इस दौरान देश की मशहूर गायिका शहनाज अख्तर ने अपनी प्रस्तुति से वातावरण को भक्तिमय कर दिया. इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक अनंत प्रताप देव, युवा नेता दीपक प्रताप देव, श्री राम सेना अध्यक्ष रजनी कांत मधुर, मन्नू बाबा, झामुमो जिला उपाध्यक्ष मुक्तेश्वर पांडेय ने किया. उद्घाटन के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा विधायक ने कहा कि भगवान श्री राम हम सभी के प्रेरणास्रोत हैं. हम सभी के आदर्श भगवान राम के जीवन चरित्र को अपनाकर समाज को आगे ले जा सकते हैं.उन्होंने कहा कि लोगों का सहयोग मिलता रहा, तो आगे भी इस तरह का कार्यक्रम होगा.उद्घाटन के बाद जैसे ही शहनाज अख्तर स्टेज पर आयी लोगों में जोश भर गया. इस दौरान शहनाज ने एक से बढ़कर एक गीत की प्रस्तुति दी. भजनों पर स्थानीय लोग झूम उठे. कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गयी. इसके बाद शहनाज ने सुपरहिट भजन छुम छुम छनानन बाजे मैया पांव पैजनियां, पंडा कराय रहो पूजा मैया जी के झूमझूम के, जो राम को लाये हैं, हम उनको लाएंगे, ये भगवा रंग, माथे उनके बिंदिया सोहे, टिकली की बलिहारी राम जैसे कई प्रसिद्ध भजन गाकर लोगों को खूब झुमाया. पूरा मैदान खचाखच भरा था. प्रशासन द्वारा सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किया गया था. एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह, थाना प्रभारी आदित्य नायक के अलावे आस पास के थानों से कई पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कार्यक्रम स्थल पर की गई थी. पुरुष महिला जवानों की भी बड़ी संख्या में लगाया गया था.
संबंधित खबर
और खबरें