छुम छुम छनानन बाजे मैया पांव पैजनियां… पर झमे लोग

शहर के गोसाई बाग मैदान में रामनवमी को लेकर श्री राम सेना ने भजन संध्या का आयोजन किया. इस दौरान देश की मशहूर गायिका शहनाज अख्तर ने अपनी प्रस्तुति से वातावरण को भक्तिमय कर दिया.

By PRAVEEN | April 5, 2025 9:45 PM
feature

श्री बंशीधर नगर. शहर के गोसाई बाग मैदान में रामनवमी को लेकर श्री राम सेना ने भजन संध्या का आयोजन किया. इस दौरान देश की मशहूर गायिका शहनाज अख्तर ने अपनी प्रस्तुति से वातावरण को भक्तिमय कर दिया. इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक अनंत प्रताप देव, युवा नेता दीपक प्रताप देव, श्री राम सेना अध्यक्ष रजनी कांत मधुर, मन्नू बाबा, झामुमो जिला उपाध्यक्ष मुक्तेश्वर पांडेय ने किया. उद्घाटन के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा विधायक ने कहा कि भगवान श्री राम हम सभी के प्रेरणास्रोत हैं. हम सभी के आदर्श भगवान राम के जीवन चरित्र को अपनाकर समाज को आगे ले जा सकते हैं.उन्होंने कहा कि लोगों का सहयोग मिलता रहा, तो आगे भी इस तरह का कार्यक्रम होगा.उद्घाटन के बाद जैसे ही शहनाज अख्तर स्टेज पर आयी लोगों में जोश भर गया. इस दौरान शहनाज ने एक से बढ़कर एक गीत की प्रस्तुति दी. भजनों पर स्थानीय लोग झूम उठे. कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गयी. इसके बाद शहनाज ने सुपरहिट भजन छुम छुम छनानन बाजे मैया पांव पैजनियां, पंडा कराय रहो पूजा मैया जी के झूमझूम के, जो राम को लाये हैं, हम उनको लाएंगे, ये भगवा रंग, माथे उनके बिंदिया सोहे, टिकली की बलिहारी राम जैसे कई प्रसिद्ध भजन गाकर लोगों को खूब झुमाया. पूरा मैदान खचाखच भरा था. प्रशासन द्वारा सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किया गया था. एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह, थाना प्रभारी आदित्य नायक के अलावे आस पास के थानों से कई पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कार्यक्रम स्थल पर की गई थी. पुरुष महिला जवानों की भी बड़ी संख्या में लगाया गया था.

मैं धमकियों की नहीं करती परवाह, सनातन से है मेरी पहचान: शहनाज

श्री बंशीधर नगर पहुंची गायिका शहनाज अख्तर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा की उनकी पहचान सनातन से है.बचपन से ही वे भजन गा रही है. उन्हें लगातार धमकियां मिलती है. लेकिन उसकी परवाह नहीं है.उन्होंने कहा कि श्री बंशीधर नगर आकर काफी अच्छा लगा. बंशीधर मंदिर में स्थापित भगवान श्री कृष्ण की अद्भुत प्रतिमा देखकर काफी अच्छा लगा। भगवान की ऐसी प्रतिमा कही नहीं है.

कार्यक्रम में उपस्थित लोग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version