दो पक्षों के बीच मारपीट, 14 घायल, पांच गंभीर

दो पक्षों के बीच मारपीट, 14 घायल, पांच गंभीर

By SANJAY | April 15, 2025 9:44 PM
feature

रंका.

रंका के खरडीहा गांव में अनुसूचित जाति के करीब 100 घर हैं. गोतिया परिवार के दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में 14 लोग घायल हो गये. इनमें दोनों पक्ष के तीन बुजुर्ग महिलाओं समेत 14 लोग शामिल हैं. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया है. इनमें शिव राम, रंजित कुमार, हरेंद्र कुमार, मनोज राम, कोशिला देवी, मंती देवी, रघुनाथ राम, किशुन राम, मनमतिया देवी, प्रदीप कुमार रवि, मवल राम, कमेश राम, राजेंद्र राम व विकेश राम शामिल हैं. इनमें शिव राम, मनोज राम, रघुनाथ राम, प्रदीप कुमार रवि व कमेश राम की हालत गंभीर है. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना सोमवार के देर शाम की है. बताया गया कि मनोज राम के घर के पास जल मीनार लगाया गया है. यहां पानी की निकासी नहीं होने के कारण मनोज राम के दरवाजा पर जल जमाव हो जाता है. इससे मनोज राम गांव वालों को पानी पीने व भरने से मना करता है. यह सिलसिला पिछले कई सालों से चल रहा है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version