लंबित मनरेगा योजना बंद कर नयी योजना स्वीकृत करें

लंबित मनरेगा योजना बंद कर नयी योजना स्वीकृत करें

By SANJAY | May 5, 2025 8:43 PM
an image

कांडी.

प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को प्रखंड प्रमुख नारायण यादव की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की एक बैठक हुई. बैठक में बैंक कर्मी को छोड़ सभी विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे. बैठक में विभिन्न प्रस्ताव पारित किये गये. इस दौरान लंबित मनरेगा योजना को बंद कर नयी योजना की स्वीकृति प्रदान करने की बात कही गयी. साथ ही कहा गया कि मेड़बंदी, आम बागवानी व सिंचाई जैसी योजना में मजदूरी का लाभ पति-पत्नी को ही मिलना चाहिए.

अन्य मुद्दे भी उठे : बैठक में बीडीसी ने जन वितरण प्रणाली (पीडीएरस) में मनमानी पर कई सवाल उठाये. जिला पार्षद प्रतिनिधि दिनेश राम ने बीडीओ से कहा कि कांडी बाजार की मुख्य सड़क पर टेंपो लगाये जाने से यातायात बाधित होता है. इसलिए कोई खाली स्थान चिह्नित कर स्थायी रूप से टेंपो लगाने की व्यवस्था की जाये. उन्होंने कहा कि जिला पार्षद की भूमि रिक्त है. बैठक में पशु चिकित्सक डॉ अमित कुमार ने लोगों को पशुओं का निबंधन कराने, मुर्गी पालन, बकरी पालन व गाय पालन से संबंधित जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version