प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को प्रखंड प्रमुख नारायण यादव की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की एक बैठक हुई. बैठक में बैंक कर्मी को छोड़ सभी विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे. बैठक में विभिन्न प्रस्ताव पारित किये गये. इस दौरान लंबित मनरेगा योजना को बंद कर नयी योजना की स्वीकृति प्रदान करने की बात कही गयी. साथ ही कहा गया कि मेड़बंदी, आम बागवानी व सिंचाई जैसी योजना में मजदूरी का लाभ पति-पत्नी को ही मिलना चाहिए.
अन्य मुद्दे भी उठे : बैठक में बीडीसी ने जन वितरण प्रणाली (पीडीएरस) में मनमानी पर कई सवाल उठाये. जिला पार्षद प्रतिनिधि दिनेश राम ने बीडीओ से कहा कि कांडी बाजार की मुख्य सड़क पर टेंपो लगाये जाने से यातायात बाधित होता है. इसलिए कोई खाली स्थान चिह्नित कर स्थायी रूप से टेंपो लगाने की व्यवस्था की जाये. उन्होंने कहा कि जिला पार्षद की भूमि रिक्त है. बैठक में पशु चिकित्सक डॉ अमित कुमार ने लोगों को पशुओं का निबंधन कराने, मुर्गी पालन, बकरी पालन व गाय पालन से संबंधित जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है