कांडी सीओ राकेश सहाय एवं अन्य के खिलाफ परिवाद दाखिल

कांडी सीओ राकेश सहाय एवं अन्य के खिलाफ परिवाद दाखिल

By SANJAY | May 24, 2025 9:10 PM
an image

गढ़वा.

कांडी अंचल के अंचलाधिकारी राकेश सहाय एवं अन्य के विरुद्ध नगर उंटारी कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है. इसमें अंचलाधिकारी पर उनके कर्तव्य हीनता, आपराधिक साजिश एवं अपराध करने की बात है. आरोप है कि कांडी अंचल की दारीदह गांव निवासी बचीया देवी की जमीन पर दबंगों के सहयोग से रामबदन निर्माण कार्य करा रहा था. इसे रोकने पर परिवादी बचिया देवी को गाली-गलौज एवं मारपीट की धमकी दी गयी. इसपर बचिया देवी ने विवाद के निबटारा के लिए जमीन के सीमांकन का ऑनलाइन आवेदन जनवरी महीने में ही किया. पर सीमांकन अभी तक नहीं कराया गया. इस बीच विरोधियों ने निर्माण कार्य जारी रखा. इसपर बचिया देवी ने इस अवैध निर्माण कार्य पर रोक लगाने के लिए अनुमंडल दंडाधिकारी के न्यायालय में भी गुहार लगायी. इसपर अंचल अधिकारी ने रिपोर्ट मांगी. इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गयी तथा निर्माण कार्य बदस्तूर जारी रहा. आरोप है कि इसके बाद बचिया देवी जब अपने आवेदन की स्थिति जानने गयी, तो अंचलाधिकारी ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया और उसको मारने के लिए भी सीओ दौड़े. इसके बाद उसने यह परिवार दायर किया गया है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version