डॉ के कस्तूरीरंगन के निधन पर शोक सभा व हवन यज्ञ

डॉ के कस्तूरीरंगन के निधन पर शोक सभा व हवन यज्ञ

By SANJAY | May 3, 2025 9:19 PM
feature

गढ़वा.

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के पूर्व अध्यक्ष और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की मसौदा समिति के अध्यक्ष डॉ के कस्तूरीरंगन के निधन पर वीपी डीएवी पब्लिक स्कूल फरठिया में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु एक विशेष श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत में प्राचार्य आशीष कुमार मंडल सहित सभी शिक्षकों ने डॉ कस्तूरीरंगन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया. इसके बाद सभी शिक्षक एवं छात्रों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. श्रद्धांजलि सभा के पश्चात दिवंगत आत्मा को सद्गति प्रदान करने के लिए विद्यालय के प्रांगण में प्राचार्य एवं छात्रों द्वारा विशेष हवन किया गया. इस अवसर पर प्राचार्य श्री मंडल ने कहा कि डॉ के कस्तूरीरंगन न केवल भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के स्तंभ थे, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में भी उनका योगदान अविस्मरणीय है. वे इसरो के अध्यक्ष रहते हुए भारत को अनेक सफल अंतरिक्ष अभियानों की ओर ले गये. इसके अतिरिक्त उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की रूपरेखा तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. नयी शिक्षा नीति में भारत की शिक्षा व्यवस्था को समग्र, लचीला और समकालीन बनाने के लिए जो दिशा तय की गयी है, उसका श्रेय डॉ कस्तूरी रंगन की दूरदृष्टि को जाता है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version