सुरक्षा नियमों के साथ सजगता से व्यवसाय करें

सुरक्षा नियमों के साथ सजगता से व्यवसाय करें

By SANJAY | April 29, 2025 8:58 PM
feature

गढ़वा.

अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने अपने एक घंटे के साप्ताहिक कार्यक्रम कॉफी विद एसडीएम में अनुमंडल क्षेत्र के होटल संचालकों के साथ अपने यहां कॉफी पर अनौपचारिक संवाद किया. मंगलवार को आयोजित इस सप्ताह के कॉफी विद एसडीएम में होटल मालिकों, प्रबंधकों के अलावा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार एवं जिला पर्यटन कार्यालय के विशेषज्ञों ने सहभागिता निभायी. होटल महाराजा पैलेस के संचालक प्रकाश कुमार ने मझिआंव मोड़ एवं आसपास में टेंपो तथा टोटो चालकों के चलते लगने वाले जाम की शिकायत की. इस पर एसडीएम ने बैठक में मौजूद कार्यपालक पदाधिकारी से पूरे शहर में शहरी प्रबंधन दुरुस्त करने को कहा. कुछ होटल व्यवसायों ने साफ-सफाई का मुद्दा भी उठाया.

अग्निशमन यंत्र एवं सीसीटीवी अनिवार्यएसडीएम ने सभी होटल मालिकों से कहा कि वे अपने होटल में पर्याप्त मेमोरी स्टोरेज के साथ आवश्यक संख्या में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था जरूर रखें. इस दौरान वे इस बात का भी ख्याल रखें कि भूलवश भी किसी की निजता का हनन न हो. उन्होंने कहा कि सभी होटल परिसरों में फायर सेफ्टी के नियमानुसार आवश्यक अग्निशमन यंत्रों की उपलब्धता सुनिश्चित रखें. उन्होंने कहा कि कुछ कैमरे इस प्रकार से अधिष्ठापित करें कि उनके दोनों ओर मुख्य मार्ग का कवरेज आ जाये, ऐसे कैमरे कई बार प्रशासनिक दृष्टिकोण से बहुत काम के हो जाते हैं.

गढ़वा के पर्यटन स्थलों के चित्र होटल में लगाने का सुझावएसडीएम ने होटल प्रबंधन से जुड़े लोगों को सुझाव दिया कि वे गढ़वा के अच्छे-अच्छे पर्यटन स्थलों जैसे सुखलदरी, अन्नराज डैम, खजूरी डैम, बंशीधर मंदिर, गढ़ देवी मंदिर आदि के फोटो, पोट्रेट अपने होटल परिसरों में जरूर लगायें. फोटो के साथ उसकी संक्षिप्त विवरणी जैसे उस पर्यटन स्थल की होटल से दूरी, इतिहास आदि ताकि झारखंड या झारखंड से बाहर के जो आगंतुक गढ़वा आते हैं होटलों में लगे इन फोटो को देखकर उनके मन में यहां के पर्यटन क्षेत्रों के प्रति उत्सुकता जागृत होगी, इससे गढ़वा का पर्यटन विकसित होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version