जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओबैदुल्लाह हक अंसारी के नेतृत्व में जिला स्तरीय संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया गया. यह रैली कांग्रेस कार्यालय से पैदल मार्च कर इंदिरा गांधी चौक होते हुए बाबा भीम राव आंबेडकर चौक पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद सभा आयोजित कर समाप्त हुई. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गढ़वा जिला कांग्रेस के पर्यवेक्षक सत्यनारायण सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने जातीय जनगणना के लिए जिस तरीके से संघर्ष किया उसी संघर्ष का देन है कि केंद्र की भाजपा सरकार को झुकना पड़ा और जातीय जनगणना कराने के लिए घोषणा करनी पड़ी. जिला अध्यक्ष ओबैदुल्लाह हक अंसारी ने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी ने संविधान लागूकिया है, तो संविधान को बचाने की जिम्मेदारी भी कांग्रेस पार्टी की है. संविधान के साथ छेड़छाड़ कांग्रेस पार्टी कतई बर्दाश्त नही करेगी. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुरेंद्रनाथ तिवारी ने कहा देश के नेता राहुल गांधी ने जाति जनगणना के लिए लगातार सड़क से सदन तक आवाज उठायी. मौके पर उदय नारायण तिवारी, कियामुद्दीन अंसारी, वेद प्रकाश, अक्षय राम, राजू नायक, जिला महासचिव सुशील कुमार चौबे ने भी अपने विचार व्यक्त किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है