गुरुवार (16 जुलाई, 2020) को अति भीड़भाड़ वाले इलाके बाजार समिति में जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान मास्क का वितरण भी किया गया. बार-बार आग्रह और जागरूक करने के बाद भी कुछ लोग मास्क पहनने की अपील पर ध्यान नहीं दे रहे हैं.
Also Read: Sawan 2020 : बांग्ला सावन शुरू, सरदार पंडा ने की बाबा बैद्यनाथ की पूजा
मास्क नहीं पहनने को लेकर गढ़वा रोड में दादाजी मेडिकल हॉल के प्रोपराइटर प्रशांत कुमार पुलिस पदाधिकारियों से उलझ गये. पुलिस ने कोविड 19 से संबंधित सुरक्षा के तहत केस दर्ज कर प्रशांत को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पुलिस ने चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ मिलकर गुरुवार को शहर के अति व्यस्तम बाजार समिति परिसर में मास्क पहनने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया और लोगों के बीच मास्क का वितरण किया.
थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत के नेतृत्व में चलाये गये इस जागरूकता अभियान में कई पुलिस पदाधिकारी और जवान शामिल थे. वहीं, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष बबलू पटवा, महामंत्री राजकुमार सोनी, पूनम कांस्यकर, गोपाल सोनी, दिलीप गुप्ता, विनोद गोंड, व्यवसायी संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता उर्फ फंटूश भी अभियान का हिस्सा बने.
बता दें कि गढ़वा जिला में बुधवार (15 जुलाई, 2020) को 27 नये मामले आये हैं. अब तक कोरोना संक्रमण के 182 मामले आ चुके हैं. वहीं, 97 लोग ठीक होकर वापस घर जा चुके हैं, जबकि जिला में 85 एक्टिव केस बचे हैं. इसी को ध्यान में रख कर पुलिस और जिला प्रशासन लोगों से बार-बार मास्क पहनने और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने की अपील कर रही है.
Posted By : Samir ranjan.