अंचल कार्यालयों में चल रहा है भ्रष्टाचार जोंरो पर

आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा ने गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी से डाल्टनगंज स्थित उनके आवास पर मुलाकात की.

By DEEPAK | June 1, 2025 10:19 PM
feature

आजसू जिलाध्यक्ष ने विधायक से की शिकायत गढ़वा: आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा ने गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी से डाल्टनगंज स्थित उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने गढ़वा जिले की विभिन्न मूलभूत समस्याओं और व्याप्त भ्रष्टाचार पर विस्तृत चर्चा की और उनके शीघ्र निदान की मांग की. अंचल कार्यालयों में भ्रष्टाचार का बोलबाला दीपक शर्मा ने विधायक को बताया कि गढ़वा जिले के सभी ब्लॉकों में एलपीसी (भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र) और ऑनलाइन सेवाओं के नाम पर भ्रष्ट पदाधिकारियों द्वारा आम जनता से बड़े पैमाने पर पैसे की वसूली की जा रही है. यह सीधे तौर पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहा है और आम लोगों को परेशान कर रहा है. निजी स्कूलों की मनमानी और अभिभावकों का शोषण श्री शर्मा ने निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों के शोषण का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने आरोप लगाया कि निजी स्कूल री-एडमिशन और वन-टाइम फीस के नाम पर लगभग 100 करोड़ रुपये और किताबों के नाम पर 300 करोड़ रुपये से भी अधिक की राशि अभिभावकों से वसूल रहे हैं. यह अभिभावकों पर एक बड़ा आर्थिक बोझ डाल रहा है. निकाय चुनावों में आरक्षण और फर्जी ट्रिपल टेस्टआजसू जिलाध्यक्ष ने गढ़वा नगर परिषद, बंशीधर नगर पंचायत और मझिआंव नगर पंचायत में पिछड़े वर्ग के लोगों को आरक्षण देने के लिए कराए जा रहे फर्जी ट्रिपल टेस्ट को सही करने की मांग की. उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया सही होनी चाहिए, ताकि वास्तविक रूप से पिछड़े वर्ग के लोगों को उनका हक मिल सके. स्वास्थ्य और शहरी प्रबंधन पर सवाल बैठक में गढ़वा सदर अस्पताल की बदतर स्थिति में सुधार लाने की भी मांग की गयी. इसके अतिरिक्त, गढ़वा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी पर भी गंभीर आरोप लगाये गये. श्री शर्मा ने कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी बिना विभागीय अनुमति और मनमाने ढंग से, बिना टेंडर या प्रोजेक्ट एस्टीमेट के दुकानें बनवाकर बेच रहे हैं, जिससे पारदर्शिता का अभाव है. जनता की आवाज बुलंद करने का संकल्प दीपक शर्मा ने कहा कि आजसू पार्टी इन सभी विषयों को लेकर लगातार जनता की आवाज बुलंद करती रही है और मुखर रही है. उन्होंने विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी से इन सभी मामलों पर अपनी ओर से प्रभावी कार्रवाई करने की मांग की, ताकि जिले की जनता को राहत मिल सके और भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सके।

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version