मोटरसाइकिल दुर्घटना में दंपती घायल

थाना क्षेत्र के बानूटीकर गांव निवासी रमन सिंह एवं उसकी पत्नी शिला देवी शुक्रवार को मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल हो गयी

By DEEPAK | July 11, 2025 10:16 PM
an image

गढ़वा. थाना क्षेत्र के बानूटीकर गांव निवासी रमन सिंह एवं उसकी पत्नी शिला देवी शुक्रवार को मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल हो गयी. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के संबंध में बताया कि रमन सिंह अपनी पत्नी शिला देवी को किसी काम से लेकर बीरबंधा गांव जा रहे थे. इसी क्रम में जरगड़ गांव के पास अचानक एक बकरी उसकी मोटरसाइकिल में घुस गयी. इसके कारण उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना के बाद आस पास के लोगों के सहयोग से उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना में दोनों दंपती के विभिन्न हिस्सों में चोट आयी है.

साइबर ठगों ने बनाया डीसी का फर्जी एकाउंट

गढ़वा. गढ़वा उपायुक्त के नाम से व्हाट्सएप पर साइबर ठगों ने फर्ज़ी एकाउंट बनायी है.इसे लेकर जिला प्रशासन ने आम जनों को आगाह किया है. आम जनों के जारी सूचना में यह स्पष्ट किया गया हैं कि उपायुक्त केवल आधिकारिक माध्यमों से ही संपर्क करते हैं. कृपया किसी भी अनधिकृत या फर्ज़ी संदेशों पर ध्यान न दें तथा किसी भी संदिग्ध पोस्ट या मैसेज से सतर्क रहें.

पूर्व मंत्री के निधन पर शोक जताया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version