गढ़वा. थाना क्षेत्र के बानूटीकर गांव निवासी रमन सिंह एवं उसकी पत्नी शिला देवी शुक्रवार को मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल हो गयी. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के संबंध में बताया कि रमन सिंह अपनी पत्नी शिला देवी को किसी काम से लेकर बीरबंधा गांव जा रहे थे. इसी क्रम में जरगड़ गांव के पास अचानक एक बकरी उसकी मोटरसाइकिल में घुस गयी. इसके कारण उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना के बाद आस पास के लोगों के सहयोग से उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना में दोनों दंपती के विभिन्न हिस्सों में चोट आयी है.
संबंधित खबर
और खबरें