आंधी-पानी व ओलावृष्टि से सभी फसलों को नुकसान

आंधी-पानी व ओलावृष्टि से सभी फसलों को नुकसान

By SANJAY | April 14, 2025 9:48 PM
feature

गढ़वा. गढ़वा जिले में पिछले एक सप्ताह से मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है. दिन में बादल छाने के साथ रह-रहकर तेज हवा चल रही है. बीच-बीच में हल्की बारिश भी हो रही है. कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी है. इससे तापमान में गिरावट आयी है और मौसम सुहाना हुआ है. लेकिन किसानों को इससे बड़ा नुकसान हो रहा है. इस आंधी-पानी से आम और महुआ की फसलों को काफी नुकसान हुआ है. आम के टिकोरे गिरते जा रहे हैं. वहीं महुआ के फल पर विपरीत असर पड़ा है. इसके साथ ही खेतों में पके हुए गेहूं, चना व मटर की फसल खेतों में ही बर्बाद हो जा रही है. इससे किसान काफी परेशान और चितिंत हैं. आंधी-तूफान अमूमन मई महीने में आते हैं. तब तक किसान अपनी रबी फसल को घरों में पहुंचा लेते हैं. लेकिन इस वर्ष चैत से ही मौसम बदल गया है. इससे आम, महुआ व रबी फसलों को नुकसान ज्यादा हो रहा है. इधर सोमवार को दिनभर मौसम खराब रहा. तेज हवा के साथ बादल छाने के साथ ही छिटपुट बारिश होती रही. आज भी आंधी-पानी की चेतावनी मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को लगातार गरज के साथ आंधी-पानी की चेतावनी दी है. कृषि वैज्ञानिक डॉ अशोक कुमार ने कहा कि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार मेघ गर्जन के साथ ही आंधी- पानी की भी संभावना है. इसको देखते हुए सावधानी बरतने की जरूरत है. तापमान 44 डिग्री तक होगा : कृषि वैज्ञानिक ने बताया कि इसके बाद अगले सप्ताह लगभग मौसम साफ रहेगा. 20 अप्रैल से गर्मी बढ़ने की पूरी संभावना है. इस सप्ताह जहां दिन का उच्चतम तापमान 38 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. वहीं रात का तापमान 23 से 25 डिग्री रह सकता है. कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से किसानों को गेहूं की कटाई मौसम को देखते हुए करने की सलाह दी गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version