सावन की तीसरी सोमवारी पर शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

जलाभिषेक के लिए सुबह से ही शिवालयों में जुटे श्रद्धालु, हर-हर महादेव के जयघोष से भक्तिमय हुआ माहौल

By Akarsh Aniket | July 28, 2025 9:40 PM
an image

जलाभिषेक के लिए सुबह से ही शिवालयों में जुटे श्रद्धालु, हर-हर महादेव के जयघोष से भक्तिमय हुआ माहौल प्रतिनिधि गढ़वा. सावन माह की तीसरी सोमवारी पर गढ़वा जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में भक्तों का उत्साह चरम पर दिखा. विभिन्न शिवालयों में सुबह से ही जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. हर-हर महादेव के जयघोष और भक्तिमय वातावरण के बीच श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जल, बेलपत्र, दूध और फूल अर्पित कर भोलेनाथ से अपने जीवन में सुख-शांति और समृद्धि की कामना की. गढ़वा शहर के जुड़वानिया शिव मंदिर, सहिजना स्थित बाबा सोमनाथ मंदिर, सोनपुरवा का शिव ढोंढा मंदिर और प्रसिद्ध बाबा खोनहर नाथ मंदिर के अलावे शहर के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं की लंबी कतार देखी गयी. इन मंदिरों में भक्तों ने विधिवत पूजन कर जलाभिषेक किया. मंदिर प्रांगणों में भक्ति संगीत और भजन-कीर्तन ने माहौल को और भी दिव्य बना दिया. इस दौरान कई लोगों ने रूद्राभिषेक भी कराया. प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा व्यवस्था व ट्रैफिक नियंत्रण के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई थी. सावन की सोमवारी को लेकर शिवभक्तों की आस्था और उत्साह यहा दर्शाता है कि वर्षों से चली आ रही परंपरा आज भी लोगों के जीवन में आध्यात्मिक ऊर्जा और भक्ति भाव को कायम रखे हुए है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version