नगरपालिका और ग्राम पंचायत के बीच पिस रहे मुहल्ले वासी

नगरपालिका और ग्राम पंचायत के बीच पिस रहे मुहल्ले वासी

By SANJAY | April 12, 2025 9:17 PM
feature

गढ़वा.

गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 के गौतम नगर में प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्थानीय परशुराम धर्मशाला में आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने प्रभात खबर के साथ मुहल्ले की समस्याओं को साझा करते हुए अपनी पीड़ा बतायी. करीब 400 परिवार की आबादी वाला गौतम नगर गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र की सीमा पर अवस्थित है. इसकी सबसे बड़ी समस्या है कि इस मुहल्ले का आधा क्षेत्र नगर परिषद में जबकि आधा छतरपुर पंचायत में है. मुहल्ले के लोगों ने कहा कि वे लोग नगर पालिका और ग्राम पंचायत के बीच पीस रहे हैं. उनका मुहल्ला शहर के सबसे प्रमुख मार्ग चिनिया रोड के किनारे बसा हुआ है. लेकिन शहरी क्षेत्र के विकास का लाभ मिलने के बजाय आजतक वे लोग बुनियादी सुविधाओं के लिए भी तरस रहे हैं. उनके मुहल्ले में न तो सड़क बनी है, न ही नाली का निर्माण हुआ. उन्हें पेयजलापूर्ति योजना का भी लाभ नहीं मिला है. इसी तरह नगर परिषद क्षेत्र में रोशनी के लिए स्ट्रीट लाईट तो दूर, व्यवस्थित तरीके से बिजली के पोल भी नही गड़े हैं. मुहल्ले के लोगों ने कहा कि इस समस्या को सांसद, विधायक, नगर परिषद अध्यक्ष व वार्ड सदस्य से लेकर छतरपुर के मुखिया के पास लगातार उठाया गया, लेकिन कहीं से भी कोई पहल नहीं हुई. परिणामस्वरूप वे आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. परिचर्चा में धर्मेंद्र दूबे, कौशलेश तिवारी व मुनि तिवारी ने भी भाग लिया. कार्यक्रम का संचालन प्रभात खबर के ब्यूरो चीफ विनोद पाठक व राजकमल तिवारी ने किया.

नगर परिषद और ग्राम पंचायत के बीच पिस रहे हैं : गौतम चंद्रवंशीमुहल्ला निवासी व गोपीनाथ सिंह महिला महाविद्यालय में प्राध्यापक गौतम चंद्रवंशी ने कहा कि जब वे लोग अपनी शिकायत नगर परिषद से करते हैं, तो कहा जाता हैं कि आपका मुहल्ला परिषद क्षेत्र में नहीं आता है. इसी तरह से जब ग्राम पंचायत के मुखिया से कहते हैं, तो वे कहते हैं कि आप लोग नगर पालिका क्षेत्र में आते हैं. इस तरह से वे लोग नगर परिषद और ग्राम पंचायत के बीच पिस रहे हैं.

बरसात में डूब जाता है उनका मुहल्ला : अखिलेश दूबेमुहल्ला वासी अखिलेश दूबे ने कहा कि उनके मुहल्ला के लिए आज तक नाली की व्यवस्था नहीं की गयी. इस कारण बरसात में उनके मुहल्ले में पानी भर जाता है तथा मुहल्ले के लोगों की स्थिति नारकीय हो जाती है. चिनिया रोड किनारे स्थित परशुराम धर्मशाला में पूरा पानी भर जाता है.

स्ट्रीट लाइट का लाभ नहीं मिलता हैं : रामनारायण पांडेयरामनारायण पांडेय ने कहा कि शहर में सभी वार्ड के लिए स्ट्रीट लाइट की सुविधा है. लेकिन उनके मुहल्ले में कोई स्ट्रीट लाइट नहीं लगी. यहां तक कि बिजली के पोल भी व्यवस्थित नहीं है. इसके कारण उन्हें सही तरीके से बिजली नहीं मिलती है.

किसी जनप्रतिनिधि ने ध्यान नहीं दिया : आशीष दूबेआशीष दूबे ने बताया कि उनके मुहल्ले में सभी दल के नेता आते रहे हैं. विधायक व सांसद भी आये. उन सबको मुहल्ले की समस्याएं बतायी गयी. लेकिन किसी ने भी उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया. बरसात में उनकी स्थिति बदतर हो जाती है. उस समय कोई नेता या अधिकारी उनकी सुध लेने नहीं आता.

किसी ने समस्या का समाधान नहीं किया : श्रीराम पांडेयश्रीराम पांडेय ने कहा कि उन लोगोंं ने अपनी मुहल्ले की समस्याओं को लेकर नगर पालिका कार्यालय से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक को बार-बार आवेदन दिया गया है. लेकिन किसी समस्या का समाधान नहीं किया गया. यहां तक कि जनप्रतिनिधियों को भी आवेदन दिया गया, लेकिन उनकी ओर से भी कोई पहल नहीं की गयी.

समस्याओं का शीघ्र समाधान हो : विश्वनाथ तिवारीविश्वनाथ तिवारी ने कहा कि उनके मुहल्ले में हर तरह के लोग रहते हैं. यह मुहल्ला भौगोलिक रूप से शहर के सबसे महत्वपूर्ण जगह चिनिया रोड के किनारे अवस्थित है. लेकिन चिनिया रोड में नाली की सही व्यवस्था नहीं रहने के कारण उनके मुहल्ले में पानी भर जाता है और उन्हें परेशानी झेलनी पड़ती है. इसका शीघ्र निदान निकलना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version