सांस्कृतिक समागम व एक भारत-श्रेष्ठ भारत पर परिचर्चा

सांस्कृतिक समागम व एक भारत-श्रेष्ठ भारत पर परिचर्चा

By SANJAY | April 9, 2025 9:01 PM
feature

कांडी. कांडी प्रखंड के पीएमश्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय लमारी कला में बुधवार को एक स्वयंसेवी संस्था युवा सदन ने सांस्कृतिक समागम तथा एक भारत-श्रेष्ठ भारत पर परिचर्चा का आयोजन किया. इस दौरान रांची की टीम ने ग्रीन स्कूल-क्लीन स्कूल, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, 21वीं सदी की शिक्षा, पौधारोपण में सामूहिक भागीदारी व स्वच्छता पखवाड़ा के आयोजन पर चर्चा की. इस दौरान नौवीं एवं दसवीं कक्षा के बच्चों के साथ कैरियर चयन पर चर्चा की गयी. कार्यक्रम के बीच में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये. युवा सदन संस्था के अभिषेक कुमार व अभिमन्यु कुमार ने बच्चों द्वारा पूछे गये डॉक्टर, इंजीनियर, टीचर व सेना में उच्चाधिकारी कैसे बने जैसा सवालों का जवाब बेहद सरलता से दिया. अभिषेक कुमार ने कहा कि इक्कीसवीं सदी का भारत एक अनोखा भारत होगा. इसलिए शिक्षा भी बेहतरीन होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पीएमश्री विद्यालय में अन्य विद्यालयों की अपेक्षा अधिक सुविधा व बेहतरीन शिक्षा प्रदान की जायेगी, ताकि यह विद्यालय रोल मॉडल बन सके. कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक नृपेंद्र कुमार सिंह ने पीएमश्री के बारे में बच्चों को विस्तृत जानकारी दी. जबकि ग्रीन स्कूल पर सुभाष दव,आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर कंप्यूटर शिक्षक विजय कुमार मेहता व कम्युनिकेशन स्किल पर कमलेश कुमार ने बच्चों से चर्चा की. पौधारोपण व साफ-सफाई भी हुई : कार्यक्रम के दौरान बच्चों का स्वास्थ्य जांच, सामूहिक रूप से विद्यालय में पौधारोपण व साफ-सफाई भी की. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शैलेंद्र यादव,सुदामा यादव,ललन राम,विनोद दुबे,नौशाद अहमद,ललित सिंह व रामनाथ पांडेय सहित सभी शिक्षक एवं छात्र छात्रायें उपस्थित थीं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version